भागलपुर : रात में 10 बजे सोने से बिजली गुल. ऑफिस पहुंचने पर बिजली गुल. दिनभर ऑफिस में ड्यूटी के बाद शाम को घर पहुंचने पर बिजली गुल. घर-परिवार से पूछने पर पता चला दिनभर बिजली आयी ही नहीं.
यह हाल तब है, जब शासन-प्रशासन स्तर से 24 घंटे बिजली मुहैया कराने का निर्देश है. शासन-प्रशासन स्तर से सख्त निर्देश के बावजूद बिजली आपूर्ति की हालत ठीक नहीं है. पिछले 30 घंटे में बमुश्किल चार घंटे बिजली कट-कट कर मिली. उमस भरी गर्मी ने लोगों को भट्ठी में झोंकने सा एहसास कराया. लो वोल्टेज की वजह से मोटर चलना बंद हो गया और लोग बूंद-बूंद पानी काे भी तरस गये.