भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विवि में पीजी सेमेस्टर टू की परीक्षा में एक के बाद एक गड़बड़ी सामने आ रही है. गुरुवार को हुई आइआरपीएम विभाग के छात्रों की परीक्षा में प्रश्न पत्र में गड़बड़ी सामने आने से छात्र परेशान हो गये. अंग्रेजी में पूछे गये प्रश्न पत्र में 147 अंकित था. हिंदी में पूछे गये उसी प्रश्न पत्र में 146 अंकित था.
इसे लेकर कुछ मिनट के लिए परीक्षार्थी के बीच गहमागहमी बढ़ गयी. मामला आगे बढ़ पाता, परीक्षा में तैनात वीक्षकों ने आइआरपीएम विभाग के शिक्षकों से संपर्क कर परीक्षा केंद्र बुलाया. विभाग के शिक्षक केंद्र पहुंच सवाल को ठीक किया. पीजी आइआरपीएम विभाग के सेमेस्टर टू के छात्रों का पीजी सांख्यिकी विभाग में परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
गुरुवार को छठे पेपर की परीक्षा थी. छठे पेपर के तहत पूछे गये एक सवाल में 147 व 146 अंकित करने को लेकर छात्र हल्ला करने लगे. वीक्षक ने समझदारी दिखते हुए विभाग के शिक्षक को बुलाकर मामला को शांत कराया. मामला तूल नहीं पकड़े, इसे लेकर वीक्षकों ने परीक्षार्थियों को भी हड़काया.