11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमरजीत हत्याकांड घोर लापरवाही, आदेश उल्लंघन और कर्तव्यहीनता का लगा आरोप

भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के बड़ी पोस्ट ऑफिस के समीप 19 अप्रैल की शाम मार्बल व्यवसायी अमरजीत राय की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. न्यायालय द्वारा एसएसपी से विगत 22 अगस्त को मामले में पठनीय स्टेशन डायरी और जांच रिपोर्ट की मांग की गयी थी. न्यायालय से हुए संवाद के आधार […]

भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के बड़ी पोस्ट ऑफिस के समीप 19 अप्रैल की शाम मार्बल व्यवसायी अमरजीत राय की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. न्यायालय द्वारा एसएसपी से विगत 22 अगस्त को मामले में पठनीय स्टेशन डायरी और जांच रिपोर्ट की मांग की गयी थी. न्यायालय से हुए संवाद के आधार पर एसएसपी ने तिलकामांझी थानाध्यक्ष से मामले में जरूरी दस्तावेजों को मुहैया कराने का निर्देश दिया था.

उक्त दस्तावेजों को ससमय नहीं सौंपे जाने पर एसएसपी ने तिलकामांझी थानाध्यक्ष से शो कॉज की.मामले में न्यायालय से हुए संवाद पर तिलकामांझी थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी से 24 घंटे के भीतर अमरजीत हत्याकांड (254/18) का अद्यतन पठनीय कार्बन कॉपी की मांग की थी. विगत 5 सिंतबर तक उक्त दस्तावेज एसएसपी कार्यालय में प्राप्त नहीं होने पर तिलकामांझी थानाध्यक्ष द्वारा उक्त निर्देश का पालन नहीं करने को घोर लापरवाही, आदेशोल्लंघन और कर्तव्यहीनता का परिचायक बताया था. एसएसपी ने लापरवाही के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की थी. साथ ही उन्होंने उक्त दस्तावेजों को सिटी डीएसपी के कार्यालय से प्राप्त कर फौरन उसे कार्यालय को उपलब्ध कराने का आदेश दिया.

लकी के अग्रिम जमानत पर हुई सुनवाई, हाइकोर्ट ने खारिज की अर्जी
अमरजीत हत्याकांड मामले में अप्राथमिक अभियुक्त शहनवाज उर्फ लकी ने पटना हाइकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दी थी. कुछ दिन पूर्व ही मामले में जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई जिसमें तिलकामांझी थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी भी शामिल हुए थे. उक्त मामले में कोर्ट ने शहनवाज उर्फ लकी की अग्रिम जमानत की अर्जी को खारिज कर दी. वहीं पुलिस अब मामले में शहनवाज उर्फ लकी की गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही पुलिस मामले में लकी के खिलाफ कुर्की जब्ती का भी आदेश ले सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें