27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में होर्डिंग लगाने के लिए नहीं बने हैं प्वाइंट

अभी तक निगम ने प्वाइंट नहीं किया है चिह्नित निगम जल्द ही लागू करेगा नया होर्डिंग नियमावली अवैध होर्डिंग लगाने वाले के खिलाफ अभियान चलाने के लिए बनेगी टीम भागलपुर : स्मार्ट सिटी शहर में लगने वाले विज्ञापन के लिए शहर के किसी भी जगह में निगम की ओर से अभी तक होर्डिंग प्वाइंट चिह्नित […]

अभी तक निगम ने प्वाइंट नहीं किया है चिह्नित

निगम जल्द ही लागू करेगा नया होर्डिंग नियमावली
अवैध होर्डिंग लगाने वाले के खिलाफ अभियान चलाने के लिए बनेगी टीम
भागलपुर : स्मार्ट सिटी शहर में लगने वाले विज्ञापन के लिए शहर के किसी भी जगह में निगम की ओर से अभी तक होर्डिंग प्वाइंट चिह्नित नहीं है. इससे शहर में बिना प्वाइंट के ही कहीं भी होर्डिंग लगाये गये हैं. निगम के रजिस्टर में दर्ज होर्डिंग से ज्यादा अवैध होर्डिंग लगे हैं. जिसे जहां मन किया वहीं होर्डिंग लगा दिया गया. निगम के रजिस्टर में लगभग तीन सौ होर्डिंग अंकित हैं. लेकिन इससे कई गुणा ज्यादा छोटे बड़े होर्डिंग लगाये गये हैं. अभी तक निगम द्वारा अवैध होर्डिंग को हटाने के लिए अलग से कोई टीम ही गठित नहीं की गयी थी. जिसे जहां मन हुआ उतना उंचा लगा दिया. नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा ने इसके लिए निर्देश जारी किये हैं.
घर व दुकानों की छतों पर बड़े-बड़े होर्डिंग लगाये गये हैं : घरों के ऊपर और दुकानों के ऊपर लोहे के एंगल लगा कर बड़े-बड़े होर्डिंग लगाये गये हैं, जो बहुत ही खतरनाक हैं. और यह नियम भी नहीं है कि घरों के छत पर इसे लगाया जाये. होर्डिंग लगाने वाली कंपनियों के पास निगम केे 40 लाख से अधिक का बकाया हैं. होर्डिंग शाखा प्रभारी द्वारा बकाये राशि के भुगतान को लेकर सख्ती के बाद होर्डिंग कंपनियों ने 12 लाख रुपये का भुगतान किया है.
शहर के चौक-चौराहों में एक चौराहा पर कितना होर्डिंग लगे और उसका साइज कितना हो इसके लिए शहर में निगम होर्डिंग प्वाइंट चिन्हित करेगा. इसके लिए निगम के द्वारा चौक-चौराहों का सर्वे कराया जायेगा. निगम इस सर्वे के लिए आर्किटेक्ट नियुक्त करेगा.
नियुक्ति प्रक्रिया के लिए विज्ञापन निकालेगा. वहीं निगम द्वारा जल्द ही नयी होर्डिंग नियमावली लागू की जायेगी.
निगम आर्किटेक्ट नियुक्त कर करायेगा सर्वे
शहर में जो भी होर्डिंग लगाये गये हैं, उसके लगाने के लिए निगम द्वारा अब होर्डिंग प्वाइंट बनाये जायेंगे. एक चौराहा पर कितने होर्डिंग लगाये जाये, इसके लिए होर्डिंग प्वाइंट बनाये जायेंगे. जगह चिह्नित करने को लेकर सर्वे करवाया जायेगा. इसके लिए आर्किटेक्ट रखा जायेगा. इसके लिए जल्द ही विज्ञापन निकाला जायेगा.
श्याम बिहारी मीणा,नगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें