33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तभी बनेगी भागलपुर कहलगांव सड़क, करें 20 दिनों के लिए ट्रैफिक बंद

प्रमंडलीय सभागार में हुई राजस्व व विकास से संबंधित समीक्षा मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन का नक्शा गड़बड़, सत्यापन के निर्देश भागलपुर : भागलपुर से कहलगांव तक की जर्जर सड़क को बनाने में भारी वाहनों का परिचालन समस्या कर रहा है. 15 से 20 दिन तक सड़क से ट्रैफिक रूट डायवर्ट हो, तभी काम में तेजी आ सकेगी. […]

प्रमंडलीय सभागार में हुई राजस्व व विकास से संबंधित समीक्षा
मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन का नक्शा गड़बड़, सत्यापन के निर्देश
भागलपुर : भागलपुर से कहलगांव तक की जर्जर सड़क को बनाने में भारी वाहनों का परिचालन समस्या कर रहा है. 15 से 20 दिन तक सड़क से ट्रैफिक रूट डायवर्ट हो, तभी काम में तेजी आ सकेगी. यह बातें राष्ट्रीय उच्च पथ के अधिकारियों ने बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में प्रमंडलीय सभागार में आयोजित राजस्व व विकास की समीक्षा के दौरान कहीं. एनएच अधिकारियों ने बताया कि कहलगांव में आधे रास्ते पर ट्रक लगने से सड़क का काम बाधित है.
इंजीनियरिंग कॉलेज से रमजानीपुर कहलगांव तक 31 किमी की सड़क में 12 किमी बन गया और शेष 19 किमी पर मार्च तक निर्माण हो जायेगा. कहा गया कि घोरघट पुल बनने को लेकर भूमि अधिग्रहण की समस्या भागलपुर में नहीं है, मुंगेर में है. इस कारण पुल निर्माण में देरी संभव है. बाइपास के जमीन अधिग्रहण को लेकर बताया कि ढाई महीने का समय लगेगा. 16 किमी की सड़क में 13 किमी मोटरेबल हो चुका है.
भू अर्जन विभाग ने बताया कि मुंगेर से मिर्जाचौकी के बीच फोरलेन निर्माण के नक्शे में गड़बड़ी है. नये नक्शे में समस्या है, जिस पर सत्यापन हो रहा है. जिला खनिज पदाधिकारी ने कहा कि भागलपुर के 11 बालू घाट में सात बालू घाट पर वर्क ऑर्डर हो गया है. चार घाट का माइनिंग प्लान के तहत सहमति होने में एक सप्ताह का समय लगेगा. बांका डीएम ने बताया कि 40 घाट नोटिफाइड है, जिसमें 26 का चालान बन चुका है. अधिक मात्रा वाले बालू घाट को अधिकृत करें. बिजली विभाग ने कहा कि फ्रेंचाइजी कंपनी से डाटा मिल चुका है,
उसका प्रबंधन नहीं हो पाया है. भागलपुर में 71.1 फीसदी व बांका में 67.79 फीसदी वसूली हुई है. कृषि विभाग ने बताया कि वर्ष 2016-17 के आवंटन मद में खर्च की योजना की राशि के लिए टेंडर हो चुका है. 31 मार्च तक राशि खर्च हो जायेगी. जिला सहकारिता पदाधिकारी के अनुसार धान खरीद में दो स्थानों पर एसएफसी केंद्र खुले हैं. निर्देश दिया कि जहां पर धान का क्रय केंद्र है, उसे सीएमआर में परिवर्तित कर दें. जल संसाधन विभाग ने बताया कि पांच नहरों का पता लगाया है, जहां सिंचाई कार्य प्रारंभ हो सकता है. मौके पर उप विकास आयुक्त आनंद शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें