18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीदी की लाइब्रेरी में साप्ताहिक वेबिनार श्रृंखला का शुभारंभ

दीदी की लाइब्रेरी (सामुदायिक पुस्तकालय सह करियर विकास केंद्र में साप्ताहिक वेबिनार श्रृंखला का शुभारंभ किया गया.

बेतिया . 113वें बिहार दिवस के शुभ अवसर पर स्वप्नदर्शी-काबिल-कमाऊ-कामयाब युवा बिहार के लिए जीविका की नवाचार पहल के तहत दीदी की लाइब्रेरी (सामुदायिक पुस्तकालय सह करियर विकास केंद्र में साप्ताहिक वेबिनार श्रृंखला का शुभारंभ किया गया. इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता के माध्यम से मनपसंद करियर एवं सफलता की राह दिखाना है. पहले वेबिनार के प्रमुख वक्ता सेवानिवृत्त ग्रामीण विकास सचिव एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अमरजीत सिन्हा रहे. उन्होंने 21वीं सदी में ग्रामीण युवाओं के लिए शिक्षा, कौशल एवं उद्यमिता के अवसर: मनपसंद करियर और सफलता की राह विषय पर अपने विचार साझा किए. श्री सिन्हा ने बताया कि कैसे सही मार्गदर्शन और संसाधनों के उपयोग से ग्रामीण युवा आत्मनिर्भर बन सकते हैं. वेबिनार के दौरान 100 दीदी की लाइब्रेरी केंद्रों से जुड़े प्रत्येक डिजिटल क्लासरूम में 40-50 शिक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें अधिकांश लड़कियां थीं. ये युवा मुख्य रूप से इंटरमीडिएट (10 2), ग्रेजुएशन एवं विभिन्न प्रवेश व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. इस वेबिनार का सीधा प्रसारण यूट्यूब के माध्यम से किया गया. इस वेबिनार का सीधा प्रसारण यूट्यूब के माध्यम से किया गया. श्री सिन्हा ने 21वीं सदी में तकनीकी और व्यावसायिक कौशल की बढ़ती मांग पर जोर देते हुए, उन्होंने युवाओं को नए कौशल सीखने और उन्हें निरंतर उन्नत करने की सलाह दी. ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमिता की संभावनाओं पर चर्चा करते हुए, उन्होंने स्थानीय संसाधनों का उपयोग करके स्वरोजगार के अवसर सृजित करने पर बल दिया. वेबिनार के अंत में, प्रतिभागियों ने श्री सिन्हा से विभिन्न विषयों पर प्रश्न पूछे, जिनका उन्होंने विस्तृत और प्रेरणादायक उत्तर दिया. विद्यार्थियों ने नर्सिंग, सिविल सेवा,पर्यटन, हॉस्पिटालिटी, तकनीकी और वोकेशनल शिक्षा के कोर्स और करियर के बारे में प्रश्न पूछा. उन्होंने कुछ सफल ग्रामीण उद्यमियों के उदाहरण साझा किए, जिन्होंने सीमित संसाधनों के बावजूद अपनी मेहनत और लगन से सफलता हासिल की. सीईओ जीविका हिमांशु शर्मा ने कहा कि “57.2फीसदी आबादी के साथ बिहार देश का सबसे युवा राज्य है. दीदी की लाइब्रेरी में प्रत्येक सप्ताह प्रतिष्ठित विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा. इससे ग्रामीण युवाओं को शिक्षा, रोजगार और उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel