लौरिया. बैंक से पैसा निकाल कर घर जाते समय बाइक सवार दो अपराधियों ने साइकिल सवार को रोककर 20 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए. घटना शनिवार के दिन की बताया गया.जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कटैया पंचायत के बरवा शेख निवासी अमर यादव लौरिया के स्टेट बैंक से बीस हजार रुपए निकालकर कर लौरिया से बरवा शेख जा रहे थे. तभी सिरकहिया से बरवा शेख जाने वाले सड़क में बाइक सवार दो युवकों ने साइकिल रोककर पैसा छीनकर फरार हो गए. वहीं इस संबंध में अमर यादव ने स्थानीय थाने में इस घटना संबंधित जानकारी दी है. थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया की मामले की जांच की जा रही है. जांचकर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

