32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पत्नी के शिक्षिका रहते अविवाहित- बेरोजगार बन के अनुकम्पा पर शिक्षक बन जाने की टीम गठित कर होगी जांच : डीईओ

जिला शिक्षा अधिकारी ने यह भी बताया इसको लेकर विगत वर्ष मार्च में भी लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बेतिया. डीईओ मनीष कुमार सिंह ने बताया कि पत्नी के शिक्षिका पद पर कार्यरत रहते खुद को अविवाहित-बेरोजगार बता अनुकम्पा के आधार पर शिक्षक बनने के आरोपी बगहा 1 अंचल के रत्नमाला मध्य विद्यालय में नगर शिक्षक बने अमित एडवर्ड पर लगे धांधली और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों की जांच टीम गठित कर के की जाएगी. जिला शिक्षा अधिकारी ने यह भी बताया इसको लेकर विगत वर्ष मार्च में भी लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसके आधार पर जांच के बाद अमित एडवर्ड को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई का निर्देश बगहा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया था. पुनः प्राप्त शिकायत में उल्लेख है कि आरोपी स्थानीय स्तर पर सेटिंग गेटिंग कर के निलंबन मुक्त होकर पुनः उसी विद्यालय कार्यरत हो गया है. इसको लेकर जिला शिक्षा कार्यालय स्तर से टीम गठित कर के आरोपों की अब तक की जांच और कार्रवाई का आकलन करते हुए आरोपित शिक्षक और उससे सांठगांठ में ढिलाई बरतने वालों के विरुद्ध भी विधि सम्मत कार्रवाई का प्रस्ताव प्रस्तुत करने का आदेश जिला शिक्षा कार्यालय के स्थापना संभाग के डीपीओ को दिया गया है. इसके साथ ही डीइओ श्री सिंह ने बताया कि अमित एडवर्ड के द्वारा अपने पेंशनर पिता एडवर्ड जॉर्ज की मृत्यु हो जाने के अरसे बाद बगहा के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से इसकी जानकारी छिपाकर लाखों की पेंशन राशि का गबन करने का भी मामला उजागर हुआ है. इस मामले में जांच के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इधर स्थापना संभाग के डीपीओ कुमार अनुभव ने बताया कि पूर्ववर्ती डीपीओ और जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्पष्ट और सख्त आदेश के एक साल से ज्यादा बाद भी कृत कार्रवाई की भी जांच के लिए जिला स्तर से टीम का गठन किया जा रहा है. वही जांच कमेटी को यह भी निर्देशित किया जा रहा है कि शिकायतकर्ता राजा एडवर्ड के भी पास उपलब्ध साक्ष्य का भी उपयोग विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करने की प्रक्रिया में किया जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel