19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : पश्चिम चम्पारण क्रिकेट संघ की अध्यक्ष बनीं श्वेता, राजकुमार सचिव

नगर के खिरियाघाट चौतरिया टोला स्थित एक विवाह भवन में सोमवार को पश्चिम चम्पारण जिला क्रिकेट संघ का चुनाव एवं आमसभा संपन्न हुई.

-जिला क्रिकेट संघ का चुनाव एवं आमसभा का आयोजन बेतिया . नगर के खिरियाघाट चौतरिया टोला स्थित एक विवाह भवन में सोमवार को पश्चिम चम्पारण जिला क्रिकेट संघ का चुनाव एवं आमसभा संपन्न हुई. चुनाव निर्वाचन अधिकारी वरीय अधिवक्ता ताराचंद प्रसाद एवं बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक पूर्वी चंपारण जिला क्रिकेट संघ के सचिव रविराज के पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ. चुनाव अधिकारी द्वारा अधिसूचित पदों के विरुद्ध एकल नामांकन के आधार पर श्वेता शाह को अध्यक्ष, राहुल कुमार यादव को उपाध्यक्ष, राज कुमार को सचिव, जिया एकबाल को संयुक्त सचिव तथा कोषाध्यक्ष आशीष कुमार को कोषाध्यक्ष निर्विरोध चुना गया. चुनाव परिणाम की घोषणा के अलावा सत्र 2024 – 25 के जिला टीमों के प्रदर्शन, लेखा-जोखा सहित आधारभूत संरचनाओं पर विमर्श भी किया गया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्वेता शाह ने उपस्थित विभिन्न क्लब के अधिकृत प्रतिनिधियों के अलावा चुनाव अधिकारी अधिवक्ता तारा चंद प्रसाद एवं पर्यवेक्षक रविराज के प्रति आभार प्रकट किया. सचिव राज कुमार ने इस सत्र के लिए खिलाडियों को पूरे जोश के साथ तैयारी शुरू करने एवं पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट का नाम रौशन करने हेतु प्रेरित किया. सचिव ने अपने संबोधन में क्लब के प्रतिनिधि तथा खिलाडियों को आश्वस्त किया कि सीमित वित्तीय उपलब्धता के बावजूद आवश्यक संसाधनों की कमी नहीं रहने दी जाएगी. संयुक्त सचिव जिया इकबाल ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. अध्यक्ष श्वेता शाह ने गत सत्र में क्रिकेट गतिविधियों के उत्कृष्ट संचालन के लिए सचिव राजकुमार सहित कार्यकारिणी के सदस्यों को धन्यवाद दिया और मीडिया के बंधुओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि मीडिया ने पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट एसोसिएशन की गतिविधियों को प्रमुखता से प्रकाशित किया. सचिव राजकुमार ने बताया कि नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के बैठक की सूचना जल्द दी जाएगी. जिसमें इस सत्र के जिला लीग सहित अन्य गतिविधियों के संचालन की रूपरेखा का निर्णय लेकर कार्य को आगे बढाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel