24.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

जनता दरबार में आ रहे आवेदनों पर नाम के साथ पता व मोबाइल नंबर भी कराएं दर्ज

जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सोमवारीय बैठक हुई.

बेतिया. जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सोमवारीय बैठक हुई. बैठक में बारी-बारी से सभी पदाधिकारियों एवं अभियंताओं ने विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रहे विभिन्न व्यवधानों से डीएम को अवगत कराया. डीएम ने एक-एक कर सभी व्यवधानों को सुना और उसका समुचित निराकरण किया. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिले सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में मरीजों को सरकार द्वारा देय सभी सुविधाएं ससमय मुहैया कराना सुनिश्चित करें. मरीजों की सुविधा हेतु तैनात एंबुलेंस हर समय तैयार रहे और इसका लाभ मरीजों को सुलभता के साथ मिले, इसे सुनिश्चित किया जाय. उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि टीबी मुक्त भारत अभियान, दस्त की रोकथाम अभियान, आयुष्मान आरोग्य मंदिर हेतु भूमि की उपलब्धता आदि को लेकर संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर तेजी के साथ कार्य करें और लक्ष्य की प्राप्ति करें. महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र को निर्देश दिया गया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लंबित आवेदनों को अविलंब निष्पादित कराने की दिशा में कार्रवाई करें. एलडीएम को निर्देश दिया गया कि बैंकर्स के साथ एक बैठक निर्धारित करें. इस बैठक में जिन भी विभागों/कार्यालयों का बैंकर्स के साथ कोई इश्यू हो, वे इस बैठक में भाग लेंगे. डीएम ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित विद्युत विपत्र का भुगतान करने हेतु विभाग से आवंटन की मांग करें और विपत्र का भुगतान करना सुनिश्चित करें. उन्होंने निर्देश दिया कि जिलास्तरीय जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों पर आवेदकों का पता सहित मोबाईल नंबर भी अंकित हो, इसे सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने लैंड रेवेन्यू का अंचल वाइज, एलआरडीसी वाइज डाटाबेस तैयार करने हेतु निर्देशित किया. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अभियान चलाकर सरकारी भूमि का म्यूटेशन कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि एचआरएमएस अंतर्गत शत-प्रतिशत कर्मियों का कैडर मैपिंग अविलंब कराना सुनिश्चित करें. डीएम ने कार्य में लापरवाही को लेकर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को शोकॉज करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी
News Hub