बगहा. प्रखंड बगहा दो कार्यालय में सोमवार को बीडीओ बिड्डू राम की अध्यक्षता में पंचायत सचिवों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसका मुख्य उद्देश्य जन्म-मृत्यु से संबंधित प्राप्त आवेदनों के शीघ्र निष्पादन को लेकर रणनीति तय करना था. बैठक के दौरान बीडीओ ने स्पष्ट किया कि वर्तमान समय में लगभग 300 आवेदन लॉगिन बंद से लंबित पड़े हैं. उन्होंने बताया कि लॉगिन आईडी बंद होने की वजह से प्रमाण पत्रों का निष्पादन प्रभावित हुआ है. लेकिन अब प्रक्रिया को दोबारा सक्रिय किया जा रहा है. इस अवसर पर बीडीओ ने सभी पंचायत सचिवों को निर्देशित किया कि वे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लंबित आवेदनों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करें. ताकि आम लोगों को समय पर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जा सके. बैठक में बीएसओ द्वारा पंचायत सचिवों को आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया गया. उन्हें ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन निष्पादन की प्रक्रिया, दस्तावेज सत्यापन और प्रमाण पत्र जारी करने की तकनीकी जानकारी दी गयी. बीडीओ ने कहा कि जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र नागरिकों के लिए एक अत्यंत आवश्यक दस्तावेज है और इसके लिए समय पर कार्रवाई करना पंचायत सचिवों की प्राथमिक जिम्मेदारी है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लापरवाही बरतने वाले सचिवों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है