– वोटर अधिकार यात्रा को ले राजद की पुरजोर तैयारी नौतन. वोटर अधिकार यात्रा को सफल बनाने को लेकर राजद कार्यकर्ताओं की पुरजोर तैयारी है. सोमवार को जिला साहेब हुसैन अंसारी के अगुवाई में राजद के प्रधान महासचिव अमर यादव, मुख्य प्रवक्ता प्रभु यादव, किसान प्रकोष्ठ के इंद्रजीत यादव, शिकार यादव, रामक्षत्री यादव, राजदेव यादव, युवा प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता ने ढोल नगाड़ा के बीच नौतन बाजार के सभी दुकानदारों को आगामी 29 अगस्त को राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, वीआईपी के मुकेश सहनी, माले के दिपांकर भट्टाचार्य सहित अन्य नेताओं के चंपारण यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र दिया. कहा कि सभी राष्ट्रीय नेता बेतिया के हरिवाटिका चौक से मोहर्रम चौक, जनता सिनेमा चौक सागर पोखरा, इमली चौक, बसवरिया से सनसरैया, नौतन बाजार, मच्छरगांवा चौक होते हुए मंगलपुर बरियारपुर से सीधे गोपालगंज जाएगे. कहा कि एक सोची समझी साजिश के तहत 64 लाख मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है. उन मतदाताओं को उनका अधिकार दिलाने के लिए इंडिया गठबंधन के नेता राहुल गांधी, तेजस्वी यादव सहित अन्य राष्ट्रीय नेता वोटर अधिकार यात्रा पर निकले हैं. ताकि मतदाताओं का अधिकार उन्हें प्राप्त हो सके. कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता बदलाव की मूड बना चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

