सिकटा. बलथर में रानी ग्राम महिला संगठन और पूजा महिला ग्राम संगठन के बीच महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व से संचालित कार्यक्रम महिला संवाद रथ के माध्यम से मुख्यमंत्री के द्वारा चलाए जा रहे महिलाओं के विकास के लिए कार्यक्रमों को विस्तार से महिलाओं के बीच बताया गया. सरकार महिला के नैतिक उत्थान के लिए कौन-कौन से कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही हैं. जिससे महिलाएं लाभान्वित होकर स्वावलंबी बन रही हैं, यह सभी को बताया गया. इसके साथ ही महिलाओं से समाज के विकास के लिए उनसे सुझाव भी लिए गए. सुझाव की झड़ी लग गई. कई महिलाओं ने कई तरह की मांग सरकार के सामने रखा. जिसमें मुख्य रूप से नाली सामुदायिक शौचालय उप स्वास्थ्य केंद्र, सड़क, चलंत कैंटीन समेत कोई अन्य मांगें संवाद कार्यक्रम के दौरान रखा. जानकारी देते हुए भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष अंतिमा कुमारी ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को धरातल पर लाते हुए महिलाओं को लाभान्वित करने और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए सुझावों का आदान-प्रदान किया गया. रथ के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई. मौके पर टीम बी के अन्तिमा कुमारी, लीडर रागनी, राजन, नुसरत जहां, नीतू कुमारी समेत सैकड़ों महिलाओं ने महिला संवाद कार्यक्रम में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है