बेतिया . जिले में शहर से लेकर गांव तक शुक्रवार और शनिवार दो दिन होली का पर्व मनाया गया. इस दौरान कुल देवता को पूजा चढ़ाने को लेकर शनिवार को सही तिथि मानते हुए होली मनाया गया. जबकि अन्य सभी लोगों ने शुक्रवार को ही होली का त्यौहार इंद्रधनुषी रंगों के बीच मनाया. खासकर कई लोगों ने दोनों दिन ही होली का आनंद लिया.जबकि बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों ने होली का पर्व मनाते हुए घर के सदस्यों को आशीर्वाद प्रदान किया. सबसे बड़ी बात यह रही कि होली का हुड़दंग कम देखने को मिला और सारे शिकवा गिला छोड़कर सभी धर्मों के लोगों ने होली मनाने सहयोग प्रदान किया और कई होली खेलने में शामिल भी हुए. जबकि होली मिलन की धूम शहर से गांव तक खूब देखने को मिली. वैसे दोनों दिन सनातनी लोग मंदिरों में देवी देवताओं से भी होली खेलते नजर आये. इधर नगर के लाल बाजार जोड़ा शिवालय दुर्गा मंदिर परिसर में वरिष्ठ नागरिक मंच की ओर से परंपरा का निवर्हन करते हुए सदस्यों ने होली के सांस्कृतिक महता पर चर्चा करते हुए होली मनायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

