22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परिवार नियोजन में बेहतर कार्य के लिए स्वास्थ्यकर्मी हुए पुरस्कृत

शहर के निजी सभागार में परिवार नियोजन में बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सिविल सर्जन, डीएस, डीसीएम के द्वारा सम्मानित किया गया.

बेतिया. शहर के निजी सभागार में परिवार नियोजन में बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सिविल सर्जन, डीएस, डीसीएम के द्वारा सम्मानित किया गया. मौके पर सीएस डॉ विजय कुमार ने कहा कि जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क परिवार नियोजन के स्थायी व अ स्थायी संसाधन उपलब्ध हैं, जिसका लाभ सभी को लेना चाहिए. उन्होंने बताया की परिवार नियोजन में बेहतर कार्य करने वाले लिए चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को पुरस्कृत किया गया है. यह पुरस्कार वित्तीय वर्ष 2024 -25 में महिलाओं का बंध्याकरण होने पर एवं जागरूकता में कार्य में सहयोग करने पर दिया गया है. उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय बनाकर और बेहतर प्रदर्शन करने की आवश्यकता है. डीसीएम राजेश कुमार ने परिवार नियोजन से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला एवं मंच का संचालन किया. वहीं एसीएमओ डॉ रमेश चंद्रा ने कहा की जिले भर के अनुमंडलीय व अन्य सरकारी अस्पतालों में सरकारी स्तर पर अनुभवी चिकित्सकों द्वारा परिवार नियोजन की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में समय-समय पर परिवार नियोजन के विषय में आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रचार- प्रसार कर जागरूक किया जाएगा, ताकि लोगों को इसके बारे में आसानी से जानकारी उपलब्ध हो. साथ ही नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधनों की जानकारी मिले, ताकि जनसंख्या वृद्धि पर रोक लग सके. सरकारी संस्थानों में निःशुल्क उपलब्ध है परिवार नियोजन की सुविधाएं डीसीएम राजेश कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन में बेहतर कार्य के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, बगहा, के उपाधीक्षक डॉ अशोक कुमार तिवारी, अनुमंडलीय अस्पताल बगहा को “सी सेक्शन ” के लिए प्रथम पुरस्कार मिला. साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेवा प्रदाता एवं पदाधिकारी डॉ,बीसीएम, बीएचएम एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सीएस, डीआइओ, एसीएमओ, डीआइओ, डीसीएम, पीएसआई, कई चिकित्सा प्रभारी, बीसीएम, बीएचएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel