11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेतिया बस स्टैंड से ले जाकर छपरा की नाबालिग के साथ रेप, दो गिरफ्तार

स्थानीय बस स्टैंड में आई एक नाबालिग को ले जाकर अपने घर पर रखना और उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है.

बेतिया. स्थानीय बस स्टैंड में आई एक नाबालिग को ले जाकर अपने घर पर रखना और उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में पुलिस ने योगापट्टी थाना क्षेत्र के मच्छरगांवा से दो युवकों की गिरफ्तारी की है. पीड़िता को भी पुलिस थाने ले गई है. सदर एसडीपीओ टू रजनीश कांत ने बताया कि मंगलवार की रात्रि लगभग 12:00 बजे योगापट्टी थाना के गशती पदाधिकारी को योगापट्टी थाना क्षेत्र के नवगावां में एक 15/16 वर्ष की एक बच्ची को घूमते हुए देखा गया. गश्ती पदाधिकारी द्वारा उससे पूछताछ किया गया जिससे कुछ संदेह उत्पन्न हुआ. इसलिए उसे थाना पर लाया गया जहां योगापट्टी एवं महिला थानाध्यक्ष द्वारा गहनता से पूछताछ एवं सत्यापन किया गया. पूछताछ एवं सत्यापन से ज्ञात हुआ कि यह नाबालिग पिछले 10 दिनों से योगापट्टी थाना क्षेत्र में दो व्यक्ति के पास अलग अलग समय में रही है. पूछताछ में बताई की उसमें से एक व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ किया गया है तथा दूसरे के द्वारा बलात्कार किया गया है.

नाबालिग बच्ची का घर छपरा के रिवीलगंज थाना में है. वह कुछ दिन मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में भी रही है. वहां से बेतिया बस स्टैंड आई जहां उसे योगापट्टी थाना के उक्त व्यक्ति द्वारा अपने घर मच्छरगावां लाया गया. इस घटना में शामिल योगापट्टी क्षेत्र के सुनील कुमार एवं दिनेश कुमार को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है तथा महिला थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर आवश्यक कारवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel