योगापट्टी . प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र से चंद कदमों की दूरी पर अवैध रूप से संचालित हो रहे चम्पारण अल्ट्रासाउंड पर शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम का हथौड़ा चला. स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को स्थानीय पुलिस के साथ उक्त चम्पारण अल्ट्रासाउंड पर छापेमारी कर कागजातों की मांग की. बताते हैं कि स्वास्थ्य विभाग की टीम की छापेमारी को देखते हुए अल्ट्रासाउंड संचालक फरार हो गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अब्दुल गनी ने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार प्रखंड में अवैध रूप से संचालित हो रहे नर्सिंग होम जांच सेंटर एक्स-रे मशीन अल्ट्रासाउंड चाइल्ड केयर को चिन्हित करते हुए उनपर कारवाई करने के आदेश है. इसके आलोक में शनिवार को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सटे पश्चिम चम्पारण अल्ट्रासाउंड सेंटर में शनिवार को स्थानीय स्वास्थ्य टीम ने छापेमारी की. जिसमें संचालित चम्पारण अल्ट्रासाउंड सेंटर का बोर्ड लगा था. अल्ट्रासाउंड मशीन के ऑपरेटर से संचालित होने के कागजात की मांग की गई, लेकिन वह कागजात खोजने के बहाने फरार हो गया. उसी दौरान स्वास्थ्य टीम ने स्थानीय थाना की पुलिस को बुलाया और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अब्दुल गनी और योगापट्टी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर कंचन भास्कर की उपस्थिति में उक्त अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया गया. वही अल्ट्रासाउंड मशीन सहित उसके कम्प्यूटर और कुछ वहा पड़े पर्चा को जब्त कर थाना लाया गया. स्वास्थ्य विभाग की इस कारवाई के बाद अवैध रूप से संचालित हो रहे नर्सिंग होम, जांच घर, एक्स-रे मशीन, अल्ट्रासाउंड मशीन के संचालकों में हड़कंप मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है