18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

418 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ कार जब्त, चालक व तस्कर फरार

पुलिस जिला बगहा के चौतरवा थाना अंतर्गत पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया है.

चौतरवा. पुलिस जिला बगहा के चौतरवा थाना अंतर्गत पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. साथ ही साथ वाहन को भी जब्त कर लिया गया है. इस प्रकार चौतरवा थाना के पुलिस को भारी सफलता मिली है. प्राप्त समाचार के अनुसार रविवार की मध्य रात्रि में एनएच 727 मुख्य मार्ग में परसौनी व पडरी के बीच पुलिस व एएलटीएफ की टीम ने छापेमारी के दौरान एक कार पकड़ी. जिसमें 418 बोतल अंग्रेजी शराब ले जाया जा रहा था. इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष ज्योति पुंज ने बताया कि उक्त रात काले रंग की कार रजिस्ट्रेशन नंबर एमएच 01 एआर 6083 तेज रफ्तार में लौरिया की ओर जा रही थी. जिसे गश्ती दल ने रुकने का संकेत किया. परंतु उसने रफ्तार बढ़ा दी. जिसका पीछा किया गया, जो पडरी व परसौनी के बीच में पकड़ी गयी. उक्त कार का चालक व धंधेबाज गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहे. गाड़ी की जांच करने पर उसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पैक था. तीन प्रकार के बोतलों में अंग्रेजी शराब थी. जिसकी बोतलों की संख्या 418 व कुल मात्रा 168 लीटर बताई जा रही है. छापेमारी दल में प्रभारी थानाध्यक्ष ज्योति पुंज, एसआई मुकेश कुमार सिंह, संजय कुमार, संतोष कुमार समेत आधा दर्जन सशस्त्र बल शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel