9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हत्याकांड मामले में एक महिला आरोपी गिरफ्तार, जेल

प्रखंड के शनिचरी थाना क्षेत्र के पकड़ीहार गांव में स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने महिला हत्याकांड के एक आरोपी को छापेमारी करते हुए गिरफ्तार की है.

योगापट्टी. प्रखंड के शनिचरी थाना क्षेत्र के पकड़ीहार गांव में स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने महिला हत्याकांड के एक आरोपी को छापेमारी करते हुए गिरफ्तार की है. गिरफ्तार आरोपी महिला की पहचान पकड़ीहार गांव निवासी बच्चा साह की पत्नी मोनाकी देवी के रूप में की गई है. शनिचरी थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में चार जून को जमकर मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष के एक व्यक्ति विशेष रूप से जख्मी हो गया. जिसका इलाज पटना पीएमसीएच में जारी था. आठ जून को इलाज के दौरान उक्त व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक के परिजनों के द्वारा गांव के ही आधा दर्जन लोगों को स्थानीय थाने आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इस संबंध में थाना कांड संख्या 79/2025 दर्ज किया गया. हत्या में शामिल महिला आरोपी विधिवत गिरफ्तार कर थाने लाया गया. जहां पूछताछ के बाद आरोपी महिला को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वहीं इस हत्या मामले में और बचे आरोपियों कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel