34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Bettiah के बेहतर होगी सरकारी स्कूलों की शिक्षा,अगले माह से चलेंगे स्मार्ट क्लास, जानें क्या है पूरी योजना

Bettiah में अब मिडिल स्कूलों में भी अक्तूबर अंतिम सप्ताह से 'स्मार्ट क्लास' चलेंगें. नयी शिक्षा नीति की इस महत्वाकांक्षी योजना के फस्ट फेज में जिले भर के 85 चुनिंदा स्कूलों को सर्वे रिपोर्ट के आधार पर चुना गया है.

Bettiah में अब मिडिल स्कूलों में भी अक्तूबर अंतिम सप्ताह से ‘स्मार्ट क्लास’ चलेंगें. नयी शिक्षा नीति की इस महत्वाकांक्षी योजना के फस्ट फेज में जिले भर के 85 चुनिंदा स्कूलों को सर्वे रिपोर्ट के आधार पर चुना गया है. यहां स्मार्ट क्लास की शुरुआत होने से न सिर्फ बच्चों को पढ़ने में सहूलियत होगी, बल्कि उन्हें समझने में काफी आसानी होगी. शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा.डीइओ रजनीकांत प्रवीण ने बताया कि पश्चिम चंपारण के 85 मिडिल स्कूल समेत बिहार के कुल 17 जिलों के 2745 मिडिल स्कूलों में स्मार्ट क्लास तैयार किये जा रहे हैं.

मीडिल स्कूलों स्मार्ट क्लास की होगी व्यवस्था

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश के आलोक में जिला के 85 मीडिल स्कूलों स्मार्ट क्लास के अक्तूबर के ही अंतिम सप्ताह तक में संचालन की तैयारी तेज कर दी है. योजना के जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारी परितोष झा बताते हैं कि जिले में योजना पर अमल की जिम्मेदारी दिल्ली की कंपनी ‘टेली-कॉमनिकेशन इन्फॉर्मेशन लिमिटेड’ को विभाग स्तर से दी गयी है. इस योजना के लिये सुभाष यादव की नियुक्ति बीइपी काउंसिल द्वारा बतौर जिला समन्वयक की गयी है. जिला समन्वयक सुभाष यादव ने बताया कि जिले 09 प्रखण्ड के 51 लक्षित स्कूलों में हार्डवेयर इंस्टॉलेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है.

बच्चों को स्किल डवलपमेंट कोर्स से जोड़ने का लक्ष्य: योगेश

समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ योगेश कुमार बताते हैं कि रोजगार की जरूरत के आधार पर स्किल से जुड़े नए-नए कोर्स डिजाइन किये जाने की तैयारी है. स्कूलों में स्किल से जुड़े कोर्स को शुरू करने की यह पहल नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (न्यू एजुकेशन पॉलिसी) के तहत तेज हुई है. जिसमें वर्ष 2025 तक स्कूलों व उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले 50 फीसद विद्यार्थियों को किसी न किसी स्किल से जोडने का लक्ष्य विभाग स्तर पर निर्धारित किया जा रहा है.डीपीओ श्री कुमार ने बताया कि मिडिल स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज की शुरुआत इसकी ही योजनाबद्धता के साथ शुरू की गयी कार्रवाई है. ताकि स्कूली स्तर से ही विद्यार्थियों में रोजगार परक शिक्षा की अवधारणा विकसित हो सके.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें