बेगूसराय. बिहार बदलाव का केंद्र रहा है. हरतिकड़म को धत्ता बताकर भाजपा को बिहार की सत्ता से बाहर कर चुनाव आयोग के पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का जबाव जनता देगी. भाकपा-माले नेता सह खेग्रामस जिलासचिव चन्द्रदेव वर्मा ने इंडिया गठबंधन की बेगूसराय प्रखंड की आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए चांदवारा में कही. राजद प्रखंड अध्यक्ष सहजानंद यादव की अध्यक्षता में संचालित बैठक में चन्द्रदेव वर्मा ने कहा कि चुनाव आयोग एसआइआर के बहाने विपक्ष और भाजपा विरोधी मतदाताओं में डर और भय पैदा कर लोकतंत्र का मखौल बना रहा है. राजद जिला महासचिव अर्जुन यादव ने महागठबंधन के साथियों को एकजुट होकर समय सीमा के अंदर हर बूथ पर बीएलए के साथ छुटे हुए मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने और मृत को हटाने में गति लायें. बैठक में भाकपा माले के नवलकिशोर,सीपीएम के लोकल सचिव सुरेंद्र साह,भाकपा अंचल मंत्री चन्द्रमोहन अकेला,शियाराम यादव,वीआईपी के राजकुमार सहनी समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

