कार्रवाई . 13 हजार उपभोक्ताओं को झेलनी होगी परेशानी
बखरी : सूबे के हर गांव को 24 घंटे बिजली देने के सरकार के दावों की हवा निकल रही है.नतीजा है कि कई क्षेत्रों में बिजली की समस्या से अभी भी लोग जूझ रहे हैं. बखरी के इलाके में बिजली बिल का भुगतान नहीं करने को लेकर एनटीपीसी ने बिजली में कटौती कर दी है. बताया जाता है कि पूर्व में 13 से 14 घंटे बिजली मुहैया करायी जाती थी. लेकिन एनटीपीसी ने इसे छह घंटे कम कर दिया है. जिससे लोगों का सिरदर्द बढ़ गया है.
करोड़ों रुपया है बिजली बिल बकाया : एनटीपीसी का करोड़ों रुपया बिजली बिल बकाया है. ज्ञात हो कि लगभग 13 हजार क्षेत्र में उपभोक्ता हैं. पूर्व में भी बिजली बिल भुगतान के लिए चेतावनी दी गयी थी. लेकिन उपभोक्ताओं के द्वारा बिजली बिल नहीं दिया गया. नतीजा हुआ कि एनटीपीसी ने बिजली में ही कटौती कर दी है. बताया जा रहा है कि यह निर्णय लिया गया है. जिस अनुपात में राजस्व की प्राप्ति होगी.उसी के तहत बिजली सप्लाई की जायेगी.
एक सप्ताह से बिजली के लिए तरस रहे हैं लोग : बीते एक सप्ताह से नगरवासी एवं इलाके के सभी बिजली उपभोक्ता बिजली दर्शन को तरस गये हैं.वहीं अब बिजली विभाग ने भी बिजली की नियमित आपूर्ति के सवाल पर हाथ खड़े कर दिये हैं. अगर आधिकारिक बयान को माने तो आने वाले एक सप्ताह तक इलाके में बिजली का दर्शन दुर्लभ रहने वाला है. बिजली समस्या क्षेत्र के लिए नासूर बनती जा रही है. सड़क पर प्रदर्शन, धरना और फिर गांधीगिरी के सहारे बिजली की व्यवस्था दुरुस्त करवाने की तमाम कोशिशों पर पानी फिर गया है. आलम यह है कि बीते एक सप्ताह से बखरी फीडर को बिजली की आपूर्ति लगभग नगण्य है. क्षेत्रवासी बिजली समस्या के खिलाफ आंदोलन करने की रणनीति बना रहे हैं. इससे पहले भी बिजली आपूर्ति बाधित रहने पर क्षेत्रवासियों ने फीडर के कर्मचारियों को फूलों का माला पहनाकर गांधीगिरी के द्वारा अपनी मांग रखी थी.तब कुछ हद तक आपूर्ति में सुधार भी हुआ लेकिन बीते एक सप्ताह से बिजली समस्या ने लोगों को रुला दिया है. बिजली आपूर्ति लगभग पूरी तरह ठप होने से आम जनजीवन पर इसका व्यापक असर पड़ा है. वहीं इस पूरे मामले में जेइ गौरीशंकर प्रसाद का बयान जले पर नमक छिड़कने जैसा है. एनटीपीसी ने बिजली आपूर्ति बेहद कम कर दी है. मामला अब हाइप्रोफाइल हो चुका है. इस मामले में बिहार सरकार और एनटीपीसी के बीच बातचीत चल रही है. जेइ ने बताया कि फिलहाल यह समस्या करीब एक सप्ताह और रहने वाली है. एक सप्ताह बाद ही बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से शुरू होने की संभावना है. वहीं लगातार हो रही बिजली समस्या से आजिज नगरवासी विभाग के खिलाफ आंदोलन करने की मन बना रहे हैं .
एनटीपीएसी का है करोड़ों रुपये बकाया
क्या कहते हैं बिजली विभाग के अधिकारी
बिजली बिल भुगतान नहीं करने के कारण एनटीपीसी के द्वारा बिजली में कटौती कर दी गयी है. इस संबंध में लगातार बैठक की जा रही है. यह निर्णय लिया जा रहा है कि राजस्व जिस अनुपात में प्राप्त होगा. उसी अनुपात में बिजली उपभोक्ताओं को मिल पायेगी.
लल्लू रजक, एसडीओ, बिजली विभाग,बखरी, बेगूसराय
