बरौनी : तेघड़ा थाने के बरौनी फ्लैग गांव में शुक्रवार को बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उप डाकघर में पोस्टमास्टर सहित सभी कर्मचारियों को बंधक बना कर दिनदहाड़े 29 हजार 820 रुपये लूट लिये. डाकघर के पोस्टमास्टर ब्रजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि सभी अपराधी ग्राहक बन कर अंदर आये और पिस्तौल सटा कर 29 हजार 820 रुपये लूट कर भाग गये. घटना का विरोध करने पर अपराधियों ने डाकघर के कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देते हुए हवाई फायरिंग की. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया.
घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने डाकघर के पोस्टमास्टर, कंप्यूटर ऑपरेटर तथा एक ग्राहक का मोबाइल भी लूट लिया.
तेघड़ा के डीएसपी हरिशंकर कुमार ने बताया कि बरौनी फ्लैग के उपडाकघर में बाइक पर सवार कुछ बदमाशों ने कर्मचारी को बंधक बना कर लूटपाट की है. पुलिस ने घटनास्थल से पिस्तौल का खोखा बरामद किया है.
घटना के संबंध में पुलिस तहकीकात कर रही है. डीएसपी ने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों के संदिग्ध ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है. बेगूसराय के डाक अधीक्षक टीके राय ने भी उप डाकघर पहुंच कर विभागीय जांच- पड़ताल की.