18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लूट की बाइक के साथ पांच पकड़ाये

मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट बदल कर करते थे इस्तेमाल कुछ दिन पहले एक युवक की बाइक व मोबाइल लूटने के बाद पुलिस की टीम की गयी थी गठित बेगूसराय (नगर) : अपराध एवं अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसने का अभियान बेगूसराय पुलिस के द्वारा इन दिनों चलाया जा रहा है. इस अभियान में बेगूसराय की […]

मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट बदल कर करते थे इस्तेमाल
कुछ दिन पहले एक युवक की बाइक व मोबाइल लूटने के बाद पुलिस की टीम की गयी थी गठित
बेगूसराय (नगर) : अपराध एवं अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसने का अभियान बेगूसराय पुलिस के द्वारा इन दिनों चलाया जा रहा है. इस अभियान में बेगूसराय की पुलिस ने लूट की बाइक के साथ पांच कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार ने पत्रकारों को बताया कि साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के शाहपुर पूर्वी निवासी सादपुर पटेल चंद कुमार की मोटरसाइकिल एवं मोबाइल तीन अपराधियों ने बंदूक का भय दिखा कर लूट ली थी. इस संबंध में साहेबपुरकमाल थाने में प्राथमिकी दर्ज थी.
इसी सूचना के तहत बलिया एएसपी कुमार आशीष के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गठित की गयी. टीम में साहेबपुरकमाल के थानाध्यक्ष मनोज कुमार महतो, रतनपुर के ओपी अध्यक्ष पवन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सतीश कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया. टीम ने डीहा निवासी छोटू कुमार, श्रवण यादव को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार छोटू कुमार ने बताया कि उनके अलावा गुंजन कुमार ने भी घटना को अंजाम दिया. लूटी गयी बाइक बलिया थाने के मनसेरपुर निवासी अभिनंदन कुमार को दी गयी है. छोटू के बयान पर अभिनंदन कुमार गिरफ्तार किया गया. उसने बताया कि वह बाइक को वनद्वार निवासी मोनू कुमार के माध्यम से मुंगेर जिले के नयारामनगर थाने के पनियाला चौक निवासी जो नगर थाने के सहजानंदनगर में रहता बेच दिया है.
इसके बाद पुलिस ने मुकेश कुमार के पास से काली स्थान चौक से मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया. मुकेश ने बाइक का नंबर प्लेट बदल दिया था. एसपी ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों के विरुद्ध बेगूसराय एवं खगड़िया जिलों के विभिन्न थानों में कई कांड दर्ज हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel