बेगूसराय (नगर): बस स्टैंड बचाओ मोरचा के बैनर तले कई संगठनों के लोगों ने बस पड़ाव के प्रांगण में प्रदर्शन कर बस स्टैंड को शहर से दूर ले जाने की साजिश का विरोध किया. मोरचे का नेतृत्व कर रहे दैनिक रेलयात्री संघ के राजीव कुमार ने बताया कि बेगूसराय शहर से पांच-छह किलोमीटर दूर बस स्टैंड को उठा कर ले जाना कहीं से भी उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर इसे उठा कर अन्यत्र ले जाया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. श्री कुमार ने कहा कि बेगूसराय से दूर बस स्टैंड को ले जाने के बाद लोगों की परेशानियां ही नहीं बढ़ेंगी, वरन यात्री भी असुरक्षित हो जायेंगे. इसके साथ ही आपराधिक घटनाओं में और इजाफा होगा. उन्होंने जिला प्रशासन से बस स्टैंड को पुरानी जगह पर ही रख कर इसे विकसित करने की मांग की.
शीघ्र हो सड़क की मरम्मत
सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश राय, सुबोध राय, पंसस रामविनय राय समेत अन्य ने एनएच 28 के विस्तारीकरण व मरम्मत को पूरा करने की मांग विभागीय पदाधिकारी व जिला प्रशासन से की है. बताया जाता है कि जीरोमाइल से लेकर मालती तक एनएच 28 मौत के कुएं में तब्दील हो चुका है. नतीजा है कि प्रत्येक दिन इन सड़कों पर दुर्घटना का शिकार होकर लोग घायल हो रहे हैं. लेकिन, इसके बाद भी कार्य करानेवाली एजेंसी इस दिशा में काम नहीं कर रही है. इससे लोगों में आक्रोश है. इन लोगों ने अविलंब सड़क को दुरुस्त करने की मांग की है.