बेगूसराय (नगर) . इंडियन ऑयल दिवस 2013 नये लक्ष्य को प्राप्त करने के संकल्प के साथ मनाया गया. इस अवसर पर एसके झा, कार्यपालक निदेशक ने बरौनी रिफाइनरी के स्थापना स्थल पर समस्त कर्मचारियों के प्रति सम्मान प्रकट किया, जिन्होंने बरौनी रिफाइनरी के निर्माण की मजबूत नींव रखी. उन्होंने बरौनी रिफाइनरी कर्मचारियों क ो शपथ दिलायी, जिसमें कर्मचारियों क ी निष्ठा एवं प्रतिबद्घता इंडियन ऑयल के विकास एवं राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पण है. निदेशक एसके झा ने टाउनशिप जुबली हॉल में कर्मचारियों को इंडियन ऑयल दिवस की हार्दिक शुभकामना दी. बताया कि बरौनी रिफाइनरी ने अप्रैल से जुलाई माह के दौरान 27.41 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया है व अप्रैल से अगस्त माह के दौरान ग्रौस रिफाइनरी माजिर्न 7.17 /बीबीएल है, जो सभी रिफाइनरियों के ग्रौस माजिर्न में सर्वश्रेष्ठ है. इसके लिए उन्होंने कर्मचारियों के अद्वितीय प्रयास के लिए बधाई दी. श्री झा ने बताया कि जुलाई 2013 में 101.9 हजार मीटरिक टन पेट्रोल का उत्पादन किया गया, जो क्षमता से 56 प्रतिशत अधिक है. इसके लिए नयी दिल्ली बरौनियंस की प्रशंसा की है. श्री झा ने 75 वर्ष की उम्र सीमा पूरी करनेवाले सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सिल्वर फलक व शॉल से सम्मानित किया. जिन कर्मचारियों ने 35 साल की सेवा पूरी की, उन्हें दीर्घ सेवा पुरस्कार प्रदान किया गया. वीजे राव, महाप्रबंधक ने राजकुमार घोष, निदेशक रिफाइनरीज का संदेश पढ़ा. निदेशक रिफाइनरीज ने यह बताया कि वर्ष 2012-2013 में सभी रिफाइनरियों ने मिल कर 54.6 मिलियन मीटरिक टन कच्चा तेल का परिशोधन किया, जो रिफाइनरी के परियशोधन क्षमता से 0.78 प्रतिशत अधिक है. एसके गर्ग, पूर्व कार्यपालक निदेशक, वंदना गर्ग मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए. परबेंद्र कुमार, महामंत्री, श्रमिक विकास परिषद ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के योगदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट की. कार्यक्रम के आरंभ में एनके दास, उपमहाप्रबंधक ने अतिथियों का स्वागत किया. रमेश प्रसाद सिंह, उपप्रबंधक ने अतिथियों व विभिन्न कमेटियों के संयोजक, सचिव व सदस्यों को कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु किये गये उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया.
कर्मियों को दिलायी शपथ
बेगूसराय (नगर) . इंडियन ऑयल दिवस 2013 नये लक्ष्य को प्राप्त करने के संकल्प के साथ मनाया गया. इस अवसर पर एसके झा, कार्यपालक निदेशक ने बरौनी रिफाइनरी के स्थापना स्थल पर समस्त कर्मचारियों के प्रति सम्मान प्रकट किया, जिन्होंने बरौनी रिफाइनरी के निर्माण की मजबूत नींव रखी. उन्होंने बरौनी रिफाइनरी कर्मचारियों क ो शपथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement