गढ़पुरा. भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी का दो दिवसीय अंचल सम्मेलन कोरैय में संपन्न हो गया.सम्मेलन सभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक कॉ राजेद्र राजन ने कहा केंद्र की भाजपा सरकार लोगों को धर्म और जाति के आधार पर बांट कर गरीब नौजवानों की एकता को तोड़ना चाह रही है.
वही पार्टी के जिला मंत्री कॉ गणेश सिंह ने कहा कि भाजपा गरीब नौजवान मजदूरो की पार्टी है.पार्टी कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ है. वही सम्मेलन में आये प्रदेश पर्यवेक्षक के रूप में प्रदेश खेमयू के राज्य सचिव मंडल सदस्य जानकी पासवान ने कहा केंद्र एवं राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण यहां के किसान एवं मजदूर तबाह है.सम्मेलन के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में अंचल मंत्री व अंचल कमेटी का चयन किया गया.
निर्वाचित अंचल परिषद की बैठक कॉ गणेशी यादव की अध्यक्षता में हुई.मौके पर खेमयू के जिलामंत्री राजेंद्र सहनी, अशोक प्रसाद सिंह, सूर्यकांत पासवान, जयप्रकाश यादव, मनीभूषण सिंह समेत सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए.