* जिले के 45 हजार कार्यकर्ताओं को नयी जिम्मेवारी
बेगूसराय (नगर) : भाजपा के जिला पदाधिकारियों की बैठक जिला महामंत्री जयराम दास के आवास पर जिलाध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश में जितनी तेजी से रुपये की विश्वसनीयता घट रही है, यूपीए सरकार में उतनी ही तीव्र गति से नेताओं की विश्वसनीयता भी घट रही है.
ऐसे अविश्वास भरे माहौल में नरेंद्र मोदी विश्वसनीयता के प्रतीक के रूप में आये हैं. हम भाजपा कार्यकर्ताओं को इस विश्वास को जन-जन तक ले जाने का बीड़ा उठाना होगा. उन्होंने कहा कि 2014 तक बेगूसराय के हर घर के दरवाजे पर पहुंच कर कांग्रेसनीत सरकार की असफलता, नीतीश का विश्वासघात व नरेंद्र मोदी का राष्ट्रवादी सोच, हिंदुत्ववादी धारणा को बताना है.
यह बहुत बड़ा कार्य है. इसे बेगूसराय के 45 हजार कार्यकर्ताओं की बदौलत पूरा करना है. बैठक में जिलाध्यक्ष ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी व मंच-मोरचा के प्रभारियों की घोषणा की गयी. अशोक कुमार सिंह उर्फ कुमार साहब को युवा मोरचा, हरिवंश चौधरी को किसान मोरचा, रामशंकर पासवान को अनुसूचित मोरचा, पंपा मेहता को महिला मोरचा, कुंदन भारती को अल्पसंख्यक मोरचा, विपिन कुमार सिंह को महादलित, अति पिछड़ा मंच, पंचायती राज, मत्स्यजीवी मंच, आशा सिन्हा को चिकित्सा,जल प्रबंधन, कला संस्कृति व वरिष्ठ नागरिक मंच, पटनदेव महतो को शहरी निकाय व उद्योग मंच, उषा पासवान को झुग्गी-झोंपड़ी व निवेश मंच, रंजीत पंडित को बुद्धिजीवी व क्रीड़ा मंच, नीरज शांडिल्य को विधि व वाणिज्य मंच, विवेक कुमार को लोक अधिकार मंच, अविनाश कुमार को अंत्योदय व तकनीकी मंच, प्रभात पप्पू को बुनकर व सूचना अधिकार मंच का प्रभारी बनाया गया.
इसी तरह चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र की प्रभारी सुजाता मिश्र, बछवाड़ा में सुधीर कुमार मुन्ना, तेघड़ा में कृष्ण मोहन पप्पू, मटिहानी में पवन सिंह, साहेबपुरकमाल में जगत प्रसाद यादव, बेगूसराय में जयराम दास व बखरी में राजीव रंजन कुशवाहा को प्रभारी बनाया गया है.
* भाजपा के पदाधिकारियों का हुआ मनोनयन
* केंद्र की कांग्रेसनीत सरकार की असफलता से लोगों को अवगत करायेंगे कार्यकर्ता