बछवाड़ा : सोनपुर रेल मंडल के बछवाड़ा जंक्शन व फतेहा हाल्ट के बीच गुमटी संख्या एक जोकहा गांव के सामने रेलवे ट्रैक के समीप एक खेत से रेल पुलिस ने 40 बोरा चावल समेत बगल के एक गड्ढे से दो बैग से भारी मात्रा में सामान बरामद की है. पुलिस को आशंका है की मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने मालगाड़ी ट्रेन से चावल का बोरा उतारा गया है.
Advertisement
रेल पुलिस ने 40 बैग चावल समेत दो बैग कपड़ा िकया बरामद
बछवाड़ा : सोनपुर रेल मंडल के बछवाड़ा जंक्शन व फतेहा हाल्ट के बीच गुमटी संख्या एक जोकहा गांव के सामने रेलवे ट्रैक के समीप एक खेत से रेल पुलिस ने 40 बोरा चावल समेत बगल के एक गड्ढे से दो बैग से भारी मात्रा में सामान बरामद की है. पुलिस को आशंका है की मंगलवार […]
बुधवार की सुबह जब कुछ ग्रामीण अपने खेत देखने गये तो खेत के किनारे चावल से भरा बोरा देखा तो ग्रामीणों ने मामले की सूचना रेल पुलिस को दी. घटना की सूचना पर बछवाड़ा आरपीएफ इंस्पेक्टर उमाकांत समेत पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. बछवाड़ा रेल पुलिस और पटोरी रेल थाने के सीमा विवाद को लेकर बछवाड़ा रेल पुलिस सामान को उठाना मुनासिब नहीं समझा. बछवाड़ा रेल पुलिस ने मामले की सूचना वरीय रेल पदाधिकारी को दी.
सूचना पर सोनपुर रेल मंडल के असिस्टेंट कमान्डेंट कुमार सुरेंद्र शर्मा व् सीआइबी इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने घटनास्थल पर पहुंच कर सीमा विवाद को सुलझाते हुए करीब 10 घंटे के बाद पटोरी रेल थाना सीमा होने के कारण पटोरी रेल थाने के एसआइ मन्नू तिवारी को सभी सामान को बरामद करने समेत मामले की जांच करने का आदेश दिया. सोनपुर रेल के असिस्टेंट कमांडेंट ने बताया कि शंका है की हाजीपुर से वाया बछवाड़ा होते हुए बरौनी की तरफ जाने वाली मालगाड़ी करीब 22 बजे बछवाड़ा जंक्शन के पूर्व आउटर आफ सिग्नल के करीब अज्ञात चोरों ने मालगाड़ी के डिब्बे का सील तोड़कर चावल की चोरी की .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement