Advertisement
हादसे में दो युवकों की मौत, रोड जाम
छौड़ाही (बेगूसराय) : ओपी क्षेत्र के दौलतपुर-मालीपुर मुख्य पथ में एजनी पंचायत स्थित राजोपुर पोखर के निकट बुधवार को छौड़ाही पीएचसी के एंबुलेंस और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी. इस हादसे में मृत युवकों की पहचान सीमावर्ती क्षेत्र हसनपुर थाना के मल्लहीपुर गांव निवासी दिनेश यादव […]
छौड़ाही (बेगूसराय) : ओपी क्षेत्र के दौलतपुर-मालीपुर मुख्य पथ में एजनी पंचायत स्थित राजोपुर पोखर के निकट बुधवार को छौड़ाही पीएचसी के एंबुलेंस और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी. इस हादसे में मृत युवकों की पहचान सीमावर्ती क्षेत्र हसनपुर थाना के मल्लहीपुर गांव निवासी दिनेश यादव के 19 वर्षीय पुत्र विकास कुमार यादव एवं देवरा पंचायत अंतर्गत चंद्रपुर पटसा गांव निवासी राजेंद्र साह के 18 वर्षीय पुत्र विकास कुमार साह के रूप में की गयी.
घटना के बाद दुर्घटनाग्रस्त एंबुलेंस को छोड़कर चालक फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छौड़ाही पीएचसी का एंबुलेंस पश्चिम दिशा की ओर से आ रहा था. इसी क्रम पूरब की ओर से पल्सर बाइक पर सवार होकर आ रहे युवकों से जा टकराया. टक्कर इतनी जोरदार रही कि कोई मौका नहीं मिल सका कि युवकों को इलाज के लिये ले जाया जा सके. परिजनों ने बताया कि दोनों युवक अपनी-अपनी बहन की मैट्रिक परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र रोसड़ा जा रहे थे.
परीक्षार्थी बोलेरो से प्रतिदिन परीक्षा में शामिल होने जाया करती थीं और बाद में उसे लाने के लिए युवक मोटसाइकिल से परीक्षा केंद्र पर जाया करते थे. घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दी और मुआवजे के साथ एंबुलेंसचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. जाम को लेकर राहगीर हलकान रहे.
इधर घटना की सूचना मिलते ही छौड़ाही के प्रभारी सीओ सुबोध कुमार,ओपी अध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार, एजनी पंचायत के मुखिया लक्ष्मी यादव, स्थानीय समाजसेवी रामनरेश यादव, मोहन यादव, सीमावर्ती क्षेत्र हसनपुर प्रखंड के मरांची पंचायत के मुखिया रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल, देवरा पंचायत के मुखिया राजीव कुमार पिंकू ने एंबुलेंसचालक पर कार्रवाई करने और मृतक के परिजनों को हरसंभव सरकारी सहायता दिलवाने का भरोसा दिया. तीन घंटे बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement