27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय : कार दुर्घटनाग्रस्त, दूल्हे के भाई-बहन समेत तीन मरे

घायल चार लोगों की हालत नाजुक छौड़ाही (बेगूसराय) : दौलतपुर-मालीपुर मुख्य पथ पर ओपी थाना क्षेत्र के सोने सत्तन इंटर महाविद्यालय राजोपुर छौड़ाही के पास कार दुर्घटना में महिला एवं नवजात शिशु की मौत हो गयी. नारायणपीपड़ पंचायत अंतर्गत पनसल्ला गांव से कार से बरात गढ़पुरा के हरिगिरिधाम जा रही थी. राजोपुर कॉलेज के निकट […]

घायल चार लोगों की हालत नाजुक
छौड़ाही (बेगूसराय) : दौलतपुर-मालीपुर मुख्य पथ पर ओपी थाना क्षेत्र के सोने सत्तन इंटर महाविद्यालय राजोपुर छौड़ाही के पास कार दुर्घटना में महिला एवं नवजात शिशु की मौत हो गयी. नारायणपीपड़ पंचायत अंतर्गत पनसल्ला गांव से कार से बरात गढ़पुरा के हरिगिरिधाम जा रही थी. राजोपुर कॉलेज के निकट कार एक पेड़ से टकरा गयी.
स्थानीय लोगों ने घायलों को क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां मंगलवार को दूल्हा सोनू कुमार दास की बहन बबीता कुमारी की मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार बबीता गर्भवती थी. उसने एक नवजात शिशु को जन्म दिया, लेकिन कुछ ही देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया.
इधर, सोमवार को दूल्हा सोनू कुमार दास के चचेरे भाई अमरजीत दास की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गयी थी. बबीता के पति राकेश दास, दूल्हे का बहनोई सचिन दास, बहन नीतू कुमारी, 10 वर्षीया ऋतिका कुमारी की हालत गंभीर बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें