बेगूसराय (कोर्ट) : जिले के चर्चित पीयूष हत्याकांड का विचारण अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पीयूष कमल दीक्षित के न्यायालय में किया जा रहा है. जिसमें आज सुनवाई पूरी हो गयी और न्यायालय ने इस मामले के निर्णय के लिए आठ जनवरी की तारीख मुकर्रर की है.
ज्ञात हो इस हत्याकांड के सूचक रतनपुर थाने के हेमरा निवासी मुकेश कुमार ने अपने नौ वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी. जिसमें सूचक ने लिखा है कि 5 मार्च 2014 को समय 4:00 बजे शाम में सूचक का पुत्र पीयूष खेलने के लिए लाल रंग की छोटी साइकिल पर घर से निकला और वह अपने बुआ के यहां खेलने गया.
मगर जब काफी देर घर वापस नहीं आया तो सूचक उसे खोजने बुआ के यहां गये, तो पता चला कि वह खेलने के बाद खाना खाने के लिए घर चला गया. इस मामले में सूचक ने किसी को नामजद आरोपित नहीं बनाया था. पुलिस ने इस हत्याकांड को बहुत ही वैज्ञानिक ढंग से मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर रखने के बाद इस हत्याकांड में शामिल आरोपितों की पहचान कर सकी.
इस मामले में फिरौती भी दी गयी थी. अनुसंधानकर्ता ने नयी टेक्नोलॉजी का सहारा लेते हुए इस हत्याकांड का खुलासा किया और इस हत्याकांड में तूफानी कुमार सहित कई लड़कों को आरोपित बनाया. जिनकी उम्र 19 से 25 साल तक है. जिनका विचारण इस न्यायालय द्वारा किया जा रहा है. इस मामले में मृतक पीयूष कुमार के माता-पिता सहित कई गवाहों ने न्यायालय में आकर गवाही दी और घटना का समर्थन किया. घटना की प्राथमिकी सूचक मुकेश कुमार ने नगर थाना कांड संख्या 169/ 2014 के तहत दर्ज करायी थी.