कुंभ मेला. हीरा बाबू की 96 वीं वर्षगांठ पर गंगा महा आरती में शामिल हुए बड़ी संख्या में लोग
Advertisement
महापुरुषों के नाम की गयी महा आरती
कुंभ मेला. हीरा बाबू की 96 वीं वर्षगांठ पर गंगा महा आरती में शामिल हुए बड़ी संख्या में लोग बेगूसराय : जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी ब्रजकिशोर प्रसाद सिंह उर्फ हीरा बाबू की 96 वीं वर्षगांठ के मौके पर सिमरिया महाकुंभ में आयोजित गंगा महाआरती जिले के तमाम महापुरुषों जिन्होंने बेगूसराय को आगे बढ़ाने में अपना […]
बेगूसराय : जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी ब्रजकिशोर प्रसाद सिंह उर्फ हीरा बाबू की 96 वीं वर्षगांठ के मौके पर सिमरिया महाकुंभ में आयोजित गंगा महाआरती जिले के तमाम महापुरुषों जिन्होंने बेगूसराय को आगे बढ़ाने में अपना अहम योगदान दिया उनके नाम समर्पित किया गया. आरती के लिए बने अलग-अलग सात चौकियों पर हीरा बाबू के पुत्र अनिल कुमार सिंह ने इन महापुरुषों को श्रद्धा के साथ याद करते हुए उन्हें नमन किया. ज्ञात हो कि हीरा बाबू के द्वारा जिले में सामाजिक क्षेत्रों में अहम योगदान दिया गया. जिसकी आज भी चर्चा हो रही है. उनके द्वारा अयोध्या शिवकुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय,राम कुमारी अयोध्या विधि महाविद्यालय,अयोध्या प्रसाद सिंह उच्च विद्यालय ज्ञान भारती,अयोध्या प्रसाद सिंह इंटर कॉलेज नावकोठी,
राधा देवी कन्या महाविद्यालय नावकोठी, कस्तूरबा विद्यालय नावकोठी, स्वास्थ्य उपकेंद्र नावकोठी, पावर ग्रीड नावकोठी, पावर ग्रीड नावकोठी, उच्च विद्यालय सिसौनी, रामकुमारी अयोध्या विद्यालय गढ़पुरा, रामकुमारी अयोध्या महाविद्यालय कुम्हारसो गढ़पुरा, अयोध्या कर्पूरी चरण उच्च विद्यालय धबौली, अहियापुर उच्च विद्यालय मंसूरचक, श्रीकृष्ण महिला कॉलेज, मक्का अनुसंधान केंद्र कुसमहौत उनकी अमर कृति के रूप में आज भी चर्चित है.
इस मौके पर कांग्रेस राजीव गांधी पंचायती राज प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से हम अपने महापुरुषों के कार्यों को जीवंत बनाने का काम करते हैं ताकि बेगूसराय विकास के पथ पर आगे भी अग्रसर हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement