18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कल्पवास की तैयारी हुई तेज

बरौनी (नगर) : मंगलवार को प्रभात खबर में प्रमुखता से छपी खबर कल्पवास को लेकर तैयारी की रफ्तार धीमी का तेज असर दिखा. जिला पदाधिकारी के निर्देश पर एडीएम ओमप्रकाश प्रसाद और सदर एसडीओ जनार्दन कुमार सिमरिया गंगा घाट पहुंच कर कल्पवास मेले के आयोजन की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में बरौनी […]

बरौनी (नगर) : मंगलवार को प्रभात खबर में प्रमुखता से छपी खबर कल्पवास को लेकर तैयारी की रफ्तार धीमी का तेज असर दिखा. जिला पदाधिकारी के निर्देश पर एडीएम ओमप्रकाश प्रसाद और सदर एसडीओ जनार्दन कुमार सिमरिया गंगा घाट पहुंच कर कल्पवास मेले के आयोजन की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की.

बैठक में बरौनी बीडीओ ओम राजपूत, सीओ अजय राज, मनरेगा पदाधिकारी संजय प्रकाश सिंह, अमीन सुरेंद्र प्रसाद सिंहा, जेई संजीव कुमार, सीआई शैलेंद्र कुमार, मल्हीपुर दक्षिणी पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार, पंचायत सचिव प्रवीर कुमार सिंह, पंचायत रोजगार सेवक शंभु शरण, मनरेगा लेखापाल अनुराग कुमार, दिलीप कुमार, मेला सचिव रामरतन झा सहित अन्य उपस्थित थे.

बैठक में बरौनी बीडीओ व सीओ ने बताया कि कल्पवास मेले की तैयारी को लेकर कार्य आरंभ कर दिया गया है. विस्तारित मेला क्षेत्र का निर्माण व समतलीकरण, सेक्टर का विभाजन तथा श्मशान घाट जाने के लिए बस पड़ाव से लेकर ध्वजारोहण मार्ग के निर्माण तथा पूर्वी छोर से स्नान घाट के निर्माण पर तेजी से कार्य को लेकर ध्यान फोकस किया जा रहा है.
मेला क्षेत्र को ट्रैक्टर के माध्यम से जोत कर उसके समतलीकरण का कार्य चल रहा है.घाट संवेदक को जल्द से जल्द होटलों को एक लाइन में एक जगह यथा शीघ्र व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया. वहीं कल्पवास के लिए आये विभिन्न खालसाओं के लोगों से सदर एसडीओ जनार्दन कुमार ने साफ शब्दों में कहा कि कल्पवास क्षेत्र के अंदर आवंटित जगह पर ही खालसा के लिए टेंट-पंडाल लगाने की अनुमति होगी. इसके लिए जितनी बड़ी जगह चाहिए मिलेगा.
किसी को भी इधर-उधर टेंट लगाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. विदित हो कि इस बार कल्पवास व कुंभ के अवसर पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलग प्रकार से व्यवस्था की है. मुक्तिधाम से पूरब दिशा में कल्पवास को लेकर आध्यात्मिक नगरी बसायी जायेगी. बैठक के उपरांत पदाधिकारियों ने पैदल ही मेला क्षेत्र में चल रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिया.
निर्माण कार्य में बाधा देने वालों बख्शा नहीं जायेगा:वहीं बस पड़ाव के नजदीक से ध्वजारोहण मार्ग से मिल कर श्मशान घाट की ओर जानेवाली प्रस्तावित सड़क के निर्माण को लेकर खेत में लगी फसल को काटते मजदूरों को स्थानीय ग्रामीणों ने रोक दिया. सूचना पाकर पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. कुछ लोगों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए
कहा कि पहले से हमें सूचना नहीं दी गयी और न ही जगह को चिह्नित की गयी है.अपर समाहर्ता ने कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध रूप से खेतीबाड़ी की जा रही है. आप लोग सरकारी जमीन को खाली करें अन्यथा प्रशासन अपने ढंग से अपना काम करेगी. उन्होंने अमीन सुरेंद्र प्रसाद सिंहा से कहा कि शाम तक सभी आवश्यक जगह की मार्किंग पूरी हो जानी चाहिए. किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी.चकिया ओपी प्रभारी राजरतन को अपेक्षित सहयोग करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel