बेगूसराय : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिलमिल पंचायत निवासी कपिलदेव साह के घर सेंधमारी करके चोरों ने लाखों रु पये के जेवर सहित महंगे कपड़े एवं पीतल के बरतन गायब कर दिया. सेंधमारी की घटना बुधवार की बीती रात को अंजाम दिया गया. गृह स्वामी कपिलदेव साह लोहियानगर थाना क्षेत्र स्थित सुह्नदनगर पोस्ट ऑफिस में कार्यरत थे. सेंधमारी की घटना के बाद गृहस्वामी ने मुफस्सिल थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है.
गृहस्वामी कपिलदेव साह ने बताया कि रात के समय में बढ़ती गर्मी एवं बिजली की समस्या को लेकर पूरे परिवार समेत वह अपने घर की छत पर सोने चला गया था. सुबह जब सो कर उठा तो घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था. गृहस्वामी ने जब दूसरे रूम का दरवाजा खोला तो नजारा ही कुछ और था. चोर ने करीब 20 इंच मोटी दीवार को घर के पीछे से तोड़ कर घर के अंदर प्रवेश किया था. घर के बक्से में रखे दो लाख रुपये के सोने एवं चांदी के जेवरात, महंगे कपड़े, जमीन के कागजात, 5 हजार रुपया नकद सहित कई जरुरी कागजात गायब कर दिया. इस प्रकार की घटना से लोगों में दहशत कायम है.भीषण गर्मी एवं बिजली नहीं रहने के बावजूद लोग घर के छत पर सोने से घबराने लगे हैं.