Advertisement
मिट्टी भराई को लेकर जाम की सड़क
आक्रोशित लोग तटबंध की सुरक्षा की कर रहे थे मांग खोदावंदपुर : बूढ़ी गंडक नदी के तटबंध के विभिन्न कटाव स्थलों पर बोल्डर व कालीकरण एवं तटबंध पर मिट्टी भराई की मांग को लेकर बरियारपुर पश्चिमी गांव के ग्रामीणों ने बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एसएच 55 को महावीर चौक के समीप जाम कर दिया. सड़क जाम […]
आक्रोशित लोग तटबंध की सुरक्षा की कर रहे थे मांग
खोदावंदपुर : बूढ़ी गंडक नदी के तटबंध के विभिन्न कटाव स्थलों पर बोल्डर व कालीकरण एवं तटबंध पर मिट्टी भराई की मांग को लेकर बरियारपुर पश्चिमी गांव के ग्रामीणों ने बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एसएच 55 को महावीर चौक के समीप जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. नदी के तटबंध के भीतर हजारों एकड़ भूमि में लगी मक्के एवं अन्य खरीफ फसल बरबाद हो गये हैं. बरियारपुर पश्चिमी गांव में नदी के तटबंध में कई जगहों पर कटाव का गंभीर खतरा है. तटबंध पर पानी का दबाव बढ़ रहा है. परंतु बाढ़ नियंत्रण विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठी है. तटबंध के कुछ जगहों पर ट्रैक्टर से मिट्टी गिरा कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लिया है.
यदि इन कटाव स्थलों पर बोल्डर पीचिंग नहीं करायी गयी तो तटबंध कभी भी टूट सकता है. ग्रामीणों ने नदी के तटबंध की मजबूती के लिए उस पर भरपूर मिट्टी भराई एवं कटावस्थलों पर बोल्डर पीचिंग की मांग जिला प्रशासन से की. विदित हो कि हाल में ही एसडीएम दुर्गेश कुमार, बीडीओ अनुरंजन कुमार, सीओ संतोष कुमार श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष रु बीकांत कच्छप ने मेघौल, बिदुलिया, मालपुर, फफौत, रामघाट, तारा बरियारपुर, मिर्जापुर, बाड़ा, बेगमपुर, मोहनपुर एवं नुरूल्लाहपुर गांव में बूढ़ी गंडक नदी के तटबंध के कटाव स्थलों का निरीक्षण किया था. कटाव स्थलों पर स्थिति की गंभीरता को इन अधिकारियों ने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल रोसड़ा के कार्यपालक अभियंता को अवगत कराया था. साथ ही इन कटाव स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षात्मक उपाय करने का निर्देश भी दिया था.
बावजूद इसके विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. सड़क जाम लगभग दो घंटे तक रहा. सड़क जाम से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थी. जिससे राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे समाजसेवी राजेश कुमार महतो,अरुण कुमार सिंह, बिमलेश कुमार, श्यामनंदन कुमार एवं अन्य ने आक्रोशित लोगों को समझा -बुझा कर सड़क जाम हटवाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement