बछवाड़ा : जनादेश अपमान यात्रा के तहत बुधवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव बेगूसराय पहुंचे. इस मौके पर जिले की सीमा में प्रवेश करते ही पूर्व डिप्टी सीएम का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. तेजस्वी यादव जनादेश अपमान यात्रा के दौरान बुधवार को समस्तीपुर के बाद बेगूसराय में कई स्थानों पर कार्यक्रम में भाग लेकर नीतीश कुमार व भाजपा पर जोरदार प्रहार किया. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के साथ विश्वासघात कर जनादेश का अपमान किया है.
इसी को बताने के लिए हम बिहार के विभिन्न जिलों में पहुंच रहे हैं. तेजस्वी यादव के बछवाड़ा आगमन को लेकर राजद कार्यकर्ता सुबह से ही रसीदपुर, फतेहा, बेगमसराय, गोधना समेत अन्य जगहों पर फुल-माला लेकर गाजे-बाजे के साथ एनएच 28 पर जुटे थे. जैसे ही तेजस्वी का काफिला बेगूसराय जिला में प्रवेश किया तो राजद कार्यकर्ताओं ने जिंदाबाद के नारे लगाये . तेजस्वी के काफिला की रफ्तार धीमी हुई गाड़ी का दरवाजा खुला और तेजस्वी दरवाजे पर आकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. वहीं रसीदपुर एनएच 28 पर तेजस्वी का स्वागत करने के लिए दुलारचंद सहनी, जिला सचिव अरु ण यादव,
जिला परिषद सदस्य पूनम देवी, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष सुनील यादव, फतेहा में मुखिया सह महिला युवा राजद प्रदेश सचिव कविता चौधरी, संदीप चौधरी, बछवाड़ा झमटिया ढाला पर श्याम प्रसाद दास, बेगमसराय में मुखिया दीपांकर राय, गोधना में राजद प्रखंड अध्यक्ष विष्णुदेव सहनी समेत सैकड़ों की संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.