22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गले में फंदा लगाकर महिला ने की आत्महत्या

गले में फंदा लगाकर महिला ने की आत्महत्या

बांका. सदर थाना क्षेत्र के ढोढरी गांव में विवाहिता ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी अमित कुमार अपनी पत्नी के प्रसव के लिए गत एक माह पूर्व बंगाल से घर आया था. गत दस दिन पूर्व एक बच्चे को जन्म देने के बाद विवाहिता शोमाश्री, जो पेशे से नर्स थी अपना ड्रेसिंग स्वयं कर रही थी. मंगलवार को दिन के करीब 11 बजे अपना कमरा बंद कर ड्रेसिंग कर रही थी. काफी देर तक कमरे से बाहर निकलने पर परिजनों ने खिड़की से झांककर देखा तो अंदर में विवाहिता फंदे से झुल रही थी. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत होने पर पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर घटना स्थल की जांच करायी. इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि जांचोपरांत विवाहिता की मौत आत्महत्या की बात सामने आ रही है. पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है. महिला ने खाया कीटनाशक बांका. फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के एक महिला ने पारिवारिक विवाद को लेकर कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. कीटनाशक खाने के बाद रजनी देवी का तबियत बिगड़ते ही परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां महिला का इलाज जारी है. पुलिस ने घाट पर बिछड़े बच्चे को परिजन से मिलाया बांका. छठ महापर्व के दूसरे दिन चांदन नदी घाट पर छह वर्षीय एक बच्चा अपने परिजनों से बिछड़ गया. हालांकि घाट पर माइकिंग के बाद बच्चे को उनके परिजनों से मिला दिया गया. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करहरिया निवासी रानी कुमारी अपने परिजन के साथ चांदन नदी घाट जा रही थी. अत्यधिक कोहरा रहने की वजह से बच्चा अपने परिजन से बिछड़ गया. जिसके बाद मौके पर मौजूद एसआइ अमरेंद्र कुमार ने बच्चे को अपने पास रखते हुये माइकिंग के माध्यम से परिजनों को ढुंढकर बच्चे को उनके हवाले कर दिया. दो बाइक की टक्कर में चालक जख्मी बांका. सदर थाना क्षेत्र के पोखरिया के समीप दो बाइक की टक्कर में एक बाइक चालक जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार संग्र्रामपुर निवासी अंबुज कुमार अपने बाइक से बांका आ रहा था. इसी दौरान घटनास्थल के समीप सामने से आ रही बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया. जिससे वह गिरकर जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को उपचार के लिए बांका सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने जख्मी का इलाज किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel