शंभुगंज. थाना क्षेत्र के करसोप गांव में कुड़ा फेंकने के विवाद में महिला को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. अनीता देवी पति प्रीतम सिंह घर का कचड़ा फेंकने के लिये बाहर गयी थी. उन्होंने घर का कचड़ा गांव के समीप नदी में फेंक दिया. जिसके बाद प्रीतम सिंह की भाभी आरती देवी पति मुनेश्वर सिंह उनकी जमीन पर कचड़ा फेंकने का आरोप लगाकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. जिसका विरोध किया तो आरती देवी पति मुनेश्वर सिंह ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना के बाद जख्मी महिला अनीता देवी अपने पति के साथ थाना पहुंची. पीड़िता ने आरती देवी उसके पुत्र सुशांत कुमार, सन्नी सिंह समेत आधे दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दी. वहीं आरोपी आरती देवी, सन्नी सिंह, सुशांत कुमार आदि ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया हैं. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

