शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के हरिबंशपुर तेलडीहा दुर्गा मंदिर में शारदीय नवरात्र के अवसर पर लगने वाले दुर्गा मेला में विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर सौ से भी ज्यादा कर्मियों को दंडाधिकारी बनाकर प्रतिनियुक्त किया गया है. इसमें सात दंडाधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन करने की जगह पर तेलडीहा दुर्गा मंदिर में अपनी ड्यूटी को छोड़कर फरार है. इसका उद्भेदन तब हुआ जब बांका एसडीओ राजकुमार ने तेलडीहा दुर्गा मंदिर पहुंचकर ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों की जांच की. मामले में उन्होंने स्पष्टीकरण मांगते हुए तत्काल वेतन पर रोक लगा दी है. जानकारी के अनुसार क्षेत्र के तेलडीहा दुर्गा मेला में विधि व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर के मेला परिसर को सेक्टरवार बांटकर दंडाधिकारी के तौर पर बांका के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अनुपम कुमार, बेलहर के प्रखंड उद्यान पदाधिकारी शिव कुमार, फुल्लीडुमर के पंचायत सचिव सादिक अंसारी, ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बांका के कनीय अभियंता इंजीनियर संगम तिवारी, फुल्लीडुमर के स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण कनीय अभियंता केशव कुमार, शंभुगंज प्रखंड के कृषि समन्वयक रूपेश कुमार और शंभुगंज प्रखंड के पंचायत रोजगार सेवक मुरली मनोहर को दंडाधिकारी बनाकर प्रतिनियुक्त किया गया है, लेकिन ये सात कर्मी अपने दायित्वों का निर्वाहन करने के बजाय प्रशासन के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए ड्यूटी छोड़कर फरार हैं. एसडीओ ने मेला ड्यूटी से फरार दंडाधिकारी को स्पष्टीकरण मांगते हुए तत्काल वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है. एसडीओ ने बताया इसकी जानकारी जिलाधिकारी को दे दी गयी है. ऐसे में ड्यूटी से फरार सातों लोगों पर कार्रवाई की तलवार लटक गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

