13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेलकूद व प्रतिभा प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

बाराहाट स्थित डॉ. हरिहर चौधरी इंटर स्तरीय विद्यालय में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में विद्यालय स्तरीय खेलकूद एवं प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ.

पंजवारा. बाराहाट स्थित डॉ. हरिहर चौधरी इंटर स्तरीय विद्यालय में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में विद्यालय स्तरीय खेलकूद एवं प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. सोनडीहा दक्षिणी पंचायत के मुखिया निजाम दुर्रानी ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. प्रतियोगिता के पहले दिन विद्यालय प्रांगण में स्कूली बच्चों के बीच कबड्डी मुकाबले का आयोजन किया गया.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया श्री दुर्रानी ने कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और उनमें छिपी प्रतिभा को मंच मिलता है.उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से बच्चे भी धोनी और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी बनकर अपने गांव, जिला, राज्य और देश का नाम रोशन कर सकते हैं. विद्यालय प्रधान अमित कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता 24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगी. इसमें अंडर-14 बालक और अंडर-16 बालक-बालिका वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे। कबड्डी के साथ-साथ एथलेटिक्स, फुटबॉल और वॉलीबॉल जैसी खेल विधाओं का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक नागेंद्र कुमार, सपना कुमारी, लिपिक संजय मंडल सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel