बेलहर. प्रखंड मुख्यालय स्थित ई कृषि भवन कार्यालय में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय शारदीय खरीफ महाअभियान कार्यशाला का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार सौरभ ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर खरीफ फसल के तहत पारंपरिक धान, मक्का, अरहर, ढौचा, तिल के अलावे नकदी खेती के रूप में बेबी कॉर्न एवं स्वीट कॉर्न की खेती के लिए विशेष जानकारी दी गयी. इस दौरान किसानों से ऑर्गेनिक व जैविक खेती कराने पर विशेष बोल दिया गया. क्योंकि रासायनिक खाद एवं उर्वरक से मिट्टी व मानव जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पढ़ने की आशंका को कम करने के लिए तथा मानव जीवन को स्वच्छ व स्वस्थ रखने के लिए जैविक खेती आवश्यक है. किसानों को आत्मनिर्भर होने के लिए पारंपरिक खेती के साथ पशुपालन, बागवानी, वार्मिंग कंपोस्ट उत्पादन आदि करने के लिए भी कई आवश्यक जानकारियां दी गयी. वहीं मसाले की खेती के लिए भी कई आवश्यक जानकारियां दिया गया. वहीं कृषि पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि मक्का का बीज उपलब्ध हो गया है. इसे ऑनलाइन के माध्यम से लिया जा सकता है. वहीं धान तथा अन्य बीज भी बहुत जल्द बाजार में उपलब्ध करा ली जायेगी. इस क्रम में मिट्टी जांच के अलावे कृषि विभाग के द्वारा चलाई जा रही. विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारियां दिया गया. इस मौके पर कृषि कर्मी शिव कुमार के अलावे किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक तथा किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है