14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेत से शव का कंकाल हुआ बरामद, हत्या की आशंका

मामले की जांच में जुटी पुलिस

शंभुगंज. थाना क्षेत्र के विरनौधा गांव से एक महिला अपने पति और दो पुत्र को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गयी थी. प्रेमी की मौत होने के एक सप्ताह बाद महिला का कंकाल एक खेत से पुलिस ने बरामद किया है. साथ ही उस जगह से साड़ी चूड़ी आदि भी बरामद हुई है. जिसके बाद उक्त कंकाल महिला का होने की आशंका जतायी जा रही है. हालांकि पुलिस फोरेंसिक जांच के बाद ही कुछ बताने की बात कह रही है. जानकारी के अनुसार विरनौधा गांव के योगेंद्र मंडल का पुत्र निशीकांत कुमार उर्फ पगलू मंडल की शादी मुंगेर जिले के खड़िया गांव निवासी प्रकाश मंडल की पुत्री मधु कुमारी से वर्ष 2016 में हुई थी. शादी के बाद दो पुत्र भी हुआ. इसी बीच महिला मधु कुमारी अपने पति के साथ ही प्रदेश चली गयी. प्रदेश में ही महिला को भागलपुर जिले के बाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत पीपरा गांव के पीयूष कुमार नाम के लड़के से प्रेम हो गया. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद निशिकांत ने अपनी पत्नी को वापस घर विरनौधा भेज दिया. जहां महिला विरनौधा आने के बजाय अपने प्रेमी के घर पीपरा पहुंच गयी और पति पत्नी की तरह साथ-साथ रहने लगी. इसी बीच उसके प्रेमी का बीते मंगलवार को ही अचानक पेट में दर्द होने के बाद उसकी मौत हो गयी. उसके बाद से ही महिला रहस्यमय ढंग से लापता हो गयी. बाथ थाना की पुलिस घटना स्थल से बरामद साड़ी, चुड़ी आदि को देखकर महिला की शव रहने की आशंका व्यक्त कर रही है. लेकिन अन्य बातों को फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही बताने की बात कह रहे हैं. हालांकि विरनौधा गांव में दबी जुबान से ग्रामीण निशिकांत उर्फ पगलू मंडल की पत्नी मधु देवी के शव का कंकाल रहने की बात कह रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें