18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पशु शेड में आग लगने से दुधारू गाय सहित छह मवेशी की झुलसकर हुई मौत

घर से थोड़ी ही दूरी पर एक फुस का पशु शेड़ का निर्माण कि थी.

शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों लगातार एक के बाद एक गांव में आग लगने की घटना हो रही हैं. जिससे लोगों को जान माल कि काफी क्षति पहुंच रही हैं. इसी दौरान क्षेत्र के विरनौधा पंचायत के गिद्धौरा गांव में आग लगने से रंजु देवी पति सुरेंद्र मंडल का पशु शेड पूरी तरह से जल राख हो गया. इस घटना में पशुपालक रंजु देवी के 6 पशु की भी जलकर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार गिद्धौरा गांव ( पश्चिमी टोला) के रंजु देवी पति सुरेंद्र मंडल पशुपालक का काम करती थी, जो कि पशु को रखने के लिये घर से थोड़ी ही दूरी पर एक फुस का पशु शेड़ का निर्माण कि थी. जहां बुधवार की देर रात अज्ञात तरीके से पशु शेड में आग लग गयी. आग इतनी भीषण थी कि जब तक शोर पर लोग दौड़े तब तक आग तबाही मचा चुकी थी. इस आग में मवेशी शेड के अंदर बंधे मवेशी को भी नहीं निकाला जा सका. जिसके कारण पशु शेड के अंदर फंसे एक दुधारू गाय व पांच बकरी की झुलस कर मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि पशुपालक को इस घटना में एक लाख से भी ज्यादा की क्षति हुई हैं. घटना की जानकारी अंचलाधिकारी को दिया गया. सीओ जुगनू रानी ने घटनास्थल का जायजा लेने के लिये अंचल निरीक्षक सुबोध झा को घटना स्थल पर भेजा. सीओ ने बताया कि आग से हुई क्षति का जांच रिपोर्ट समर्पित किये जाने के बाद आपदा योजना के तहत मिलने वाले लाभ दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel