शंभुगंज. प्रखंड सहकारिता कार्यालय में दो प्रखंड के पैक्स प्रबंधक को ईआरपी साफ्टवेयर का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं. प्रशिक्षण नवार्ड के मास्टर ट्रेनर सुशील कुमार द्वारा दिया जा रहा हैं. प्रशिक्षण में फुल्लीडुमर प्रखंड क्षेत्र के पथड्डा पैक्स प्रबंधक पवन कुमार, शंभुगंज प्रखंड के मालडीह पैक्स प्रबंधक उत्तम कुमार, विरनौधा पंचायत पैक्स प्रबंधक कुंदन कुमार, कार्यपालक सहायक संगीता कुमारी उपस्थित थे. बीसीओ अमर कुमार द्वारा बताया गया कि प्रखंड के सभी पैक्स को कम्प्यूटराइज किया जा रहा हैं. वर्तमान में चार पैक्स भरतशिला, मालडीह, कामतापुर एवं विरनौधा पंचायत के पैक्स प्रबंधक को 14 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं. बताया गया कि अब बैंकिंग पद्धति से सहकारिता विभाग में काम किया जायेगा. सभी पैक्स प्रबंधक को प्रत्येक दिन का रिपोर्ट ईआरपी साफ्टवेयर पर लोड करना होगा. जिससे साफ्टवेयर पर लोड को कोई भी वरीय पदाधिकारी देख सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

