20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांका क्रिकेट संघ की नयी कमेटी का हुआ गठन

बांका जिला क्रिकेट संघ की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को बौंसी बाजार के पाठक जी बाजार स्थित होटल में की गयी.

बौंसी. बांका जिला क्रिकेट संघ की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को बौंसी बाजार के पाठक जी बाजार स्थित होटल में की गयी. बैठक में पुरानी कमेटी को भंग करते हुए नयी कमेटी का गठन किया गया. संघ के वर्तमान अध्यक्ष संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कमेटी की बैठक की गयी. बैठक में पिछले बैठक की संपुष्टि की गयी तथा पिछले तीन वर्षों की उपलब्धि के बारे में अध्यक्ष ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बांका के क्रिकेटर ने अंडर-19 में अव्वल स्थान प्राप्त किया है. साथ ही रणजी से लेकर जूनियर डिवीजन में भी बांका जिला के खिलाड़ियों का बिहार की टीम में प्रतिनिधित्व का अवसर प्राप्त हुआ है.

वर्तमान कमेटी को किया गया भंग

बैठक में वर्तमान कमेटी को भंग कर चुनाव पदाधिकारी विनय कुमार यादव की मौजूदगी में चुनाव कराया गया. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए विष्णु कुमार, उपाध्यक्ष पद के लिए ओमप्रकाश वर्णवाल, सचिव पुनीत कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी और संयुक्त सचिव रामकिशोर यादव निर्विरोध निर्वाचित किए गये. मौके पर नाम की घोषणा के साथ-साथ सभी को प्रमाण पत्र भी दिया गया. मालूम हो कि सभी पदों पर एक ही सदस्य ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. जिसकी वजह से पांचों पद निर्विरोध विजयी घोषित हुए. नये अध्यक्ष ने सभी का आभार प्रकट करते हुए जिले की खेल प्रतिभा को आगे बढ़ाने की बात कही. उन्होंने कहा की नयी टीम जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को निखारने और उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी. इस मौके पर खेल संघ के उत्तम कुमार राय, प्रदीप कुमार मिश्र, घनश्याम यादव, सोंटी घोष, उत्तम झा, प्रशांत कुमार, सुरेश प्रसाद यादव, अमित कुमार दुबे, प्रमोद कुमार राय, मृत्युंजय राय, नीरज कुमार मिश्रा, आशीष कुमार सहित अन्य मौजूद थे. खेल संरक्षक के लिए विश्व बंधु बमबम के नाम की घोषणा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel