20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शोभानपुर में गांधी आश्रम निर्माण के लिए एमएलसी समीर सिंह ने दिया पांच लाख रुपये

अमरपुर प्रखंड अंतर्गत शोभानुपर गांधी आश्रम में बुधवार को सार्वजनिक सभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रो. डॉ मनोज कुमार ने की.

अमरपुर के शोभानपुर में सार्वजनिक सभा का आयोजन बांका. अमरपुर प्रखंड अंतर्गत शोभानुपर गांधी आश्रम में बुधवार को सार्वजनिक सभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रो. डॉ मनोज कुमार ने की. सभा में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद एमएलसी डॉ समीर कुमार सिंह को संस्थापक डॉ मनोज मीता ने गांधी की प्रतिमा, अंग वस्त्र व गांधी से संबंधित पुस्तक देकर सम्मानित किया. एमएलसी डॉ सिंह ने गांधी आश्रम में भवन निर्माण के लिए अपने विकास मद से पांच लाख रुपये की राशि दी. इस कदम के लिए उपस्थित सभी लोगों ने उनका आभार जताया. मौके पर उन्होंने कहा कि गांधी के विचारों पर लगातार आक्रमण किया जा रहा है, लेकिन जैसे-जैसे गांधी के विचारों पर ऐसे हमले होंगे, उनका विचार और भी निखरता जायेगा. व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी लगातार भारतीय परंपरा को मटिया मेट करने पर लगा हुआ है. भारत की परंपरा और भारत की संस्कृति अहिंसा और शांति की पृष्ठभूमि पर विकसित हुई है. गांधी उसी का नाम है. यह आश्रम उस दिशा में प्रयत्नशील है. प्रो मनोज कुमार ने कहा कि बिहार को गांधी की उपलब्धियाें के आधार पर भविष्य को निर्मित करने की दिशा बनानी होगी. बिहार गांधी का है और गांधी बिहार के हैं. खादी संस्थाओं की स्थिति सुधारे जाने व भूदान की समस्या का समाधान के लिए लोगों को गांधी के सत्याग्रह को याद करना होगा. डॉ. मनोज मीता ने कहा कि जब तक गांव जीवित है, तब तक गांधी जीवित हैं. ग्रामीण सामाजिक जीवन को अहिंसा का आधार पर संगठित करने का प्रयास आश्रम कर रहा है. वरीय कांग्रेसी नेता सुरेश प्रसाद यादव ने इस क्षेत्र में आश्रम की उपलब्धियां व क्षेत्र की जनता के साथ के जुड़ाव के संबंध में अपनी बात रखी. इस मौके पर सुधांशु, संजीव कुमार सिंह, धनंजय यादव, शशिधर मंडल, आनंदी महतो, मनोज मरिक, प्रेमा, विभास, अमर्त्य, मोहम्मद आलम, अतहर हुसैन, अजय कुमार पांडे बुद्धन लाल मुर्मू सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel