9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजावर- नवादा सड़क का विधायक ने किया शिलान्यास

राजावर- नवादा सड़क का विधायक ने किया शिलान्यास

बांका/रजौन. स्थानीय राजद विधायक भूदेव चौधरी ने सोमवार को राजावर से नवादा सड़क के पुर्ननिर्माण कार्य का प्रारंभ नारियल फोडकर किया. लगभग 7.3 किमी लंबी यह सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी थी. इस सड़क का जीर्णोद्धार करीब 11 करोड़ 70 लाख की लागत से होना है. विधायक ने कहा कि यह सड़क लंबे समय से जर्जर था. लोगों को आने जाने में काफी असुविधा हो रही थी. 6 महीने के अंदर नया सड़क बनकर तैयार हो जायेगा. इसके बाद विधायक ने राजावर पंचायत के कठरंग में 7 लाख की लागत से विधायक निधि से निर्मित सीढ़ी घाट का विधिवत उद्घाटन किया. वहीं लकडा पडघड़ी पंचायत के चकपरासी में 8 लाख की लागत से विधायक निधि से निर्मित नाला का उद्घाटन, भवानीपुर कठौन पंचायत के गरभूकित्ता में 5 लाख की लागत से विधायक निधि से निर्माण होने वाले पीसीसी सडक का शिलान्यास, धोनी बामदेव पंचायत के मडनी में 7 लाख की लागत से विधायक निधि से निर्मित सीढ़ी घाट का उद्घाटन, ओड़हारा पंचायत के मालती गांव में 8.50 लाख की लागत से विधायक निधि से निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया. कुल मिलाकर सोमवार को उद्घाटन शिलान्यास का सिलसिला जारी रहा. मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष बिहारी मंडल, राजद नेता विष्णुदेव ठाकुर, अरविंद यादव, सतीश यादव, सुबोध यादव, भूषण यादव, अरुण मंडल, संजय यादव, पवित्र कुमार सुमन, मिलन यादव, नयन सिंह नटवर, विनय कुशवाहा, उमा भारती, लालू यादव, राजेश यादव, जयकांत सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel