शंभुगंज. थाना क्षेत्र के एक बहियार में एक नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले में पुलिस ने एक नाबालिक आरोपी को हिरासत में लिया हैं. जिसके बाद से इस मामले में एक नया मोड़ आ गया हैं. गिरफ्तार नाबालिक छात्र भी पीड़िता के गांव का ही बताया जा रहा हैं. जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक बहियार स्थित बगीचे में सप्ताह दिन पूर्व ही स्कूल से नामांकन कराकर लौट रही नाबालिग छात्रा को बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद पीड़िता ने घटना को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें क्षेत्र के ही एक पंचायत के उपमुखिया गौतम कुमार और उसकी सहयोगी विनीत कुमार उर्फ छोटू कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया था. प्राथमिकी में एक नाबालिक इंटर की छात्र को साक्षी बनाया था. इसके बाद फिर फर्द बयान में पीड़िता ने जिस छात्र को साक्षी बनाया था उसके उपर ही रेप करने का आरोप लगा दिया. इसके बाद न्यायालय के आदेश पर उक्त नाबालिक छात्र को एक गांव में छापेमारी करते हुवे पुलिस ने हिरासत में ले लिया. अब घटना की सच्चाई क्या है यह तो पुलिस अनुसंधान में ही सामने आयेगी. फिलहाल पुलिस ने न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए आरोपी नाबालिक छात्र को हिरासत में लेकर सीएचसी शंभुगंज में मेडिकल जांच कराकर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया हैं. घटना को लेकर नाबालिक छात्र के पिता ने बताया कि पीड़िता के द्वारा जानबुझकर उसके पुत्र को फंसा गया हैं. पुलिस पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कोर्ट के निर्देश पर नाबालिक छात्र को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

