27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री आगमन के पूर्व मंत्री ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री आगमन के पूर्व मंत्री ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र की विशनपुर पंचायत अंतर्गत राजपुर गांव में आगामी दो फरवरी को प्रगति यात्रा के दौरान सीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोर शोर से चल रही है. शुक्रवार को सूबे के भवन निर्माण मंत्री सह स्थानीय विधायक जयंत राज, बांका जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार एवं एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा राजपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री आगमन को लेकर चल रहे तैयारियों का जायजा लिया. भवन निर्माण मंत्री कार्यस्थल पर बनाये जा रहे दोनों हेलीपेड, जमीन की सीमांकन,बैरिकैडिंग आदि कार्यों का बारिकी से अवलोकन किया. इस दौरान मंत्री ने जिला पदाधिकारी से निर्माण स्थल पर चल रही कार्यों व मुख्यमंत्री आगमन को लेकर किये जा रहे तैयारियो के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की. मौके पर मंत्री सह स्थानीय विधायक ने कहा कि राजपुर गांव में मेडिकल कॉलेज निर्माण होने की बात सुनकर जिले वासियो में खुशी की लहर है. आगे उन्होंने कहा कि आगामी दो फरवरी को मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के दौरान बांका जिला आयेंगे. जहां उनके द्वारा जिलेवासियो को मेडिकल कॉलेज, इंग्लिशमोड़ के समीप बिजली पावर सब स्टेशन, असरगंज से लेकर धोरैया तक फॉरलेन सड़क निर्माण कार्य का आधारशीला रखी जायेगी. साथ ही मुख्यमंत्री ने जिले वासियो को और कई योजनाओं का सौगात देंगे.इसी लिए बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में तेजी से विकास कार्य हुए हैं. इस मौके पर बांका एसडीएम अविनाश कुमार, डीसीएलआर वंदना कुमारी, एसडीपीओ विपिन बिहारी, बिजली विभाग के सहायक अभियंता अरविन्द कुमार,बीडीओ प्रतीक राज, सीओ रजनी कुमारी, थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel